Weather Update: जमने लगा हरियाणा, हिसार में शून्‍य पर पारा, नारनौल में तापमान 0.3

हिसार, Weather Update ।  हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान शून्य पर पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड से लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार सुबह हिसार में पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अन्य जिलों के मुकाबले हिसार में सबसे अधिक ठंड पड़ती है.

COLD SARDI

 कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित

नारनौल में 0.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ठंड का असर फसलों पर भी साफ दिखाई दे रहा है और सुबह खेतों में पाला पड़ रहा है. हिसार के साथ लगे राजस्थान के चूरू में -0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि यह तापमान उत्तर भारत के शहरों में सबसे कम है. तापमान इतना नीचे चला गया है कि इसने पहाड़ी स्थानों की सर्दी को भी फेल कर दिया है. इसके साथ ही नारनौल में 0.3 डिग्री सेल्सियस तापमान ने लोगों के हाथ पैर जमा दिए हैं.

पाला और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लिया तो किसी ने हीटर से हाथ पैर गर्म किए. मंगलवार सुबह 5:00 से 6:00 के बीच में तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. जिससे बारिश होने की आशंका बनी हुई है. अगर बारिश होती है तो तापमान और भी नीचे चला जाएगा.

 पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ रही है ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का बढ़ना व दक्षिणी पूर्वी हवा है. इसकी वजह से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई है. वही पहाड़ों से फिर से उत्तर पश्चिमी हवा मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़ रही है. जिसकी वजह से धरती का तापमान कम हुआ है और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.

 हिसार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया आंकड़ा

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि बीते रविवार को रात के समय पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी वह हिमाचल प्रदेश पंजाब में हो रही हल्की बारिश के कारण 28 दिसंबर दोपहर तक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की संभावना बनी हुई है. दोबारा से हवाई उत्तर पश्चिम यथार्थ पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में चलने के कारण अगले 3 दिनों तक हरियाणा राज्य में रात्रि के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. नमी अधिक होने से धुंध भी बढ़ने की संभावना है. 31 दिसंबर तक राज्य में रात्रि तापमान कम रहने व कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!