रूट डायवर्ट होने के कारण हिसार से चंडीगढ़ का सफर हुआ महंगा, अब देना होगा इतना किराया

हिसार | एयरपोर्ट रोड़ बंद होने से हिसार से वाया बरवाला, नरवाना, कैथल, अंबाला होकर चंडीगढ़ तक सफर करने वाले यात्रियों को किराए के लिए अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. हिसार से एयरपोर्ट रोड़ बंद होने से रूट डायवर्ट करने की वजह से बस किराए में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. यात्री किराए में बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है.

ROADWAYS BUS

रिपोर्ट के बाद लिया फैसला

बता दें कि करीब 15 पहले टीआई रमेश कुमार सहरावत के नेतृत्व में रोड़वेज अधिकारियों ने हिसार से लेकर जुगलान गांव तक एक सर्वे किया था. इस सर्वे के आधार पर तैयार रिपोर्ट को महाप्रबंधक राहुल मित्तल को सौंपा गया जिसके बाद उन्होंने किराए में बढ़ोतरी को लेकर अपनी अनुमति दी थी.

इन रूटों पर भी बढ़ेगा किराया

रूट डायवर्ट होने के चलते हिसार से टोहाना, उकलाना, उचाना, भूना, चमारखेड़ा, भुगाना, सुलचनी, किरोड़ी समेत अन्य रूटों पर भी रोड़वेज बसों में किराए में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए ओडिट जारी है और दो से तीन दिन में इन रूटों पर भी किराया बढ़ जाने की संभावना है.

बढ़ा हुआ किराया

रूट    

किराया (रुपए में)

हिसार से तलवंडी राणा 22
जुगलान मोड़ 24
बहबलपुर 28
सरसौद 36
खेदड़ 40
बरवाला 45
सुरेवाला मोड़ 65
दनौदा 70
नरवाना 90
कलायत 110
तीतरम मोड़ 140
कैथल 145
पिहोवा 180
इस्माईलाबाद 205
अंबाला 235
जीरकपुर 280
चंडीगढ़ 305

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!