रोज नए खुलासे और उलझती सोनाली फोगाट मर्डर केस की गुत्थी, जानें इस मामले में अब तक क्या हुआ

हिसार, Sonali Phogat Murder Case | बिग बॉस फेम व हरियाणा बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गोवा में हुई हत्या मामले में जांच प्रक्रिया लगातार जारी है. परिजनों की शिकायत पर गोवा पुलिस द्वारा पीए सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर को हिरासत में लिया गया और बाद में सुधीर ने पुलिस रिमांड के दौरान सोनाली को जबरन ड्रग पिलाने की बात भी कबूली. गोवा पुलिस इस मामले में पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर को ही दोषी मान रही है और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है लेकिन सोनाली के परिजन गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और लगातार हरियाणा सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस मामले में कब- कब क्या हुआ है.

Sonali Phogat

हार्ट अटैक से मौत की खबर आई सामने

23 अगस्त 2022 को गोवा से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत की खबर सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया. सोनाली के साथ गोवा गए उनके पीए सुधीर सांगवान ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है लेकिन 24 अगस्त को सोनाली के भाई ने सुधीर और सुखविंदर पर दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप लगाया. गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया और जांच का सिलसिला शुरू हुआ.

2 दिन के विवाद के बाद 25 अगस्त को तीन डाक्टरों की टीम ने सोनाली का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले. विसरा जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया. गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया.

बेटी यशोधरा ने अर्थी को दिया कंधा

26 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव हिसार पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटी यशोधरा ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की. पुलिस पुछताछ में सुधीर सांगवान ने 1.5 ग्राम MDMA ड्रग किसी पेय पदार्थ में मिलाकर सोनाली को जबरन देने की बात कबूली.

CCTV फुटेज आई सामने

27 अगस्त को कर्लीज क्लब का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें सोनाली फोगाट बेहोशी की हालत में नजर आ रही है और सुधीर उसे पकड़े हुए वाशरूम की तरफ जा रहा है. 28 अगस्त को एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें सुधीर जबरन सोनाली को क्लब के अंदर कुछ पिलाते हुए नजर आया. इसी दिन पुलिस ने कर्लीज क्लब के शौचालय से 1.5 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद की.

सीबीआई जांच की मांग

सुधीर सांगवान ने पुलिस पुछताछ में 29 अगस्त को 12 हजार में ड्रग खरीदने की बात कबूली. परिजनों की मांग पर हरियाणा सरकार ने गोवा के गृह सचिव को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा. 30 अगस्त को गोवा पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट का पूरी प्रोसेस हरियाणा सरकार को सौंपी.

हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस

31 अगस्त को गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची और सोनाली फोगाट के हिसार स्थित ढंढूर फार्म पर सर्च अभियान चलाया. 1 सितंबर को गोवा पुलिस ने सोनाली के हिसार में स्थित संत नगर में उनके घर की तलाशी ली. 2 सितंबर को भी लगातार गोवा पुलिस उनके घर पर ही तलाशी अभियान चलाए रखी.

बेटी के सिर पर विरासत की पगड़ी

2 सितंबर को फार्म हाउस पर सोनाली फोगाट की 13वीं की रस्म अदायगी हुई. परिजनों ने बेटी यशोधरा के सिर पर विरासत की पगड़ी बांधी. वहीं, पुलिस जांच से असंतुष्ट नजर आ रहे परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!