हिसार जिले में खंड स्तर पर लगेंगे रोजगार मेले, यहां देखें जॉब फेयर का पूरा शेड्यूल

हिसार | रोजगार की बाट जोह रहे हिसार जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सिक्योरिटी कंपनी में भर्ती के लिए हिसार में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए खंड स्तर पर 14 से 24 अप्रैल तक इन मेलों का आयोजन होगा.

JOB FAIR

अलग- अलग खंड कार्यालयों पर होगी परीक्षा

जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि खंड विकास कार्यालय आदमपुर में 14 अप्रैल को, खंड अग्रोहा कार्यालय में 15, खंड बरवाला कार्यालय में 17, खंड उकलाना कार्यालय में 18 अप्रैल, खंड हांसी- प्रथम कार्यालय में 19 अप्रैल, खंड हांसी- द्वितीय कार्यालय में 20, खंड नारनौंद कार्यालय में 21, खंड हिसार- प्रथम कार्यालय में 22 तथा खंड हिसार- द्वितीय कार्यालय में 24 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के 250 पद तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ये रहेगी पात्रता

सिक्योरिटी गार्ड के लिए कक्षा दसवीं पास, कद 167.5 सेमी, वजन 56 से 90 Kg तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए कक्षा बारहवीं पास, कद 170 सेमी, वजन 56 से 90 Kg, सीना 80- 85 सेमी, आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए. इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेज जिनमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ के साथ उक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!