Amazon देगी 1500 दिव्यांगों को नौकरी, हरियाणा सरकार के साथ 10 हजार नौकरियों का समझौता

हिसार | हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ रविवार को हिसार पहुंचे थे, जहां उन्होंने लघु सचिवालय के जिला सभागार में आयोजित खुले दरबार में दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए लघु सचिवालय के भूतल पर स्थापित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की शुरुआत हो रही है.

fotojet 29

मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम- 2016 के तहत, आने वाले दिव्यांगजनों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग को सक्षम बनाना चाहती है इसलिए Amazon के साथ 10 हजार नौकरियों के लिए समझौता हुआ है. इनमें से 1,500 नौकरियां दिव्यांगों को दी जाएगी. इस संबंध में प्रकिया शुरू हो चुकी है.

UDID कार्ड बनवाना जरूरी

राज्य आयुक्त ने बताया कि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए UDID कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 97 एडिड कॉलेजों में बैकलॉग भरा जाएगा, जिसके लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित हो चुकी है. इन कालेजों में जिस वर्ग के पद अधिक भरे गए हैं, उनमें कट लगाकर दिव्यांगजनों को उनका हक दिलाया जाएगा. दिव्यांगों के अधिकार उनके हक है जो कि उन्हें हर हाल में मिलने चाहिए.

राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में दिव्यांगजनों की फीस को नि:शुल्क कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी अपना हक लेकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके, इसके लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!