हरियाणा के बच्चे अब वेद-पुराण से लेंगे निशुल्क शिक्षा, हिसार में बनेगा राज्य का तीसरा वैदिक गुरुकुल

हिसार | भारतीय संस्कृति और सभ्यता में शुरुआत से ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरुकुल की परंपरा रही है. अंग्रेजों ने भारत के ऊपर अपना वर्चस्व कायम किया और साथ में भारत की शिक्षा व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेज भारत की संस्कृति और सभ्यता दोनों को बदलना चाहते थे. लेकिन अब हरियाणा सरकार ने भारत की वैदिक शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला लिया है.

gurukul

भारतीय प्राचीन संस्कृति को बचाने और इस को पुनः उजागर करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश का तीसरा वैदिक गुरुकुल हिसार के पाबड़ा गांव में स्थापित किया जा रहा है. यह गुरुकुल जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ बनाया जाएगा जोकि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अधीन होगा. इसी के तर्ज पर यहां शिक्षा दी जाएगी. गुरुकुल में 10 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चों का दाखिला हो सकेगा. छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी बनाई गई है. गुरुकुल में दाखिले से लेकर रहने तक की पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी. बता दें कि झज्जर और जींद के कालवा में भी वैदिक गुरुकुल स्थापित किए गए हैं.

कई मायनों में खास वैदिक गुरुकुल

गुरुकुल की खास बात यह है कि यहां हास्टल की सुविधा मिलेगी. यहां 24 घंटे ठहरना होगा. विद्यार्थी से किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी. दान से ही गुरुकुल का संचालन होगा. यह गुरुकुल में देसी गायों को भी जगह दी जाएगी और विद्यार्थी ही उनकी सेवा करेंगे. गुरुकुल में रहने वाले विद्यार्थियों को सुबह 4 बजे उठना होगा. उसके बाद व्यायाम करवाया जाएगा. सुबह के नाश्ते के बाद कक्षाएं शुरू होगी. विद्यार्थियों को योग, प्राणायम, आयुर्वेद के बारे में भी पढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!