IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स कर रही है नए कैप्टन की तलाश, ये बड़े खिलाड़ी रेस में शामिल

स्पोर्टस डेस्क | ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर IPL 2023 में एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें ठीक होने में 6 से 9 महीने का समय लगेगा. जिस वजह से दिल्ली कैपिटल नए कैप्टन की तलाश कर रही है. ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. उनका IPL 2023 में खेलना मुश्किल है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल की कप्तानी मिल सकती है.

IPL 2023

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल के ये हो सकते हैं कप्तान

डेविड वॉर्नर: यह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज है. वहीं, इन्हें आईपीएल खेलने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस भी है. उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी साल 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल इनको कप्तान बना सकती है.

पृथ्वी शा: दिल्ली कैपिटल के लिए पृथ्वी शा दूसरे विकल्प हो सकते हैं. भले ही अभी तक उन्होंने आईपीएल में कप्तानी नहीं की हो परंतु वह साल 2018 के अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने विश्व कप भी जीता था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल भी उन्हें कप्तान बना सकती है.

मिशेल मार्श: 17 साल की उम्र में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2010 में वह ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. मार्श 2010 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को खिताब दिलाने में कामयाब हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!