MS धोनी से राजस्थान के युवा क्रिकेटर ने लिया गुरुमंत्र, बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मचाया था तहलका; देखे विडियो

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा क्रिकेट ध्रुव जुरेल ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. उन्होंने दुनिया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर से बैटिंग का गुरुमंत्र लिया. जुरेल ने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल बताया और सपना सच होने की बात कही.

Dhruv Jurel and MS Dhoni

ध्रुव जुरेल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अपने सपने को जी रहा हूं. आइडल महेंद्र सिंह धोनी भईया के साथ मैदान पर होना मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है. ” बता दें कि ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. अब तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 3 मैच खेले हैं और 44 के औसत से 44 रन बनाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में ध्रुव जुरेल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वह महज 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर पवेलियन लौटे. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना पाई.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में काफी प्रभावित किया

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर क्रीज पर उतरे थे. राजस्थान को तब 30 गेंद पर 74 रन चाहिए थे. ध्रुव जुरेल ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 गेंद पर 32 रन ठोक दिए. हालांकि, राजस्थान की टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!