जानिए आखिर कौन है IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी? विराट- धोनी जैसे बड़े नाम लिस्ट से गायब

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी एक्शन मंगलवार को दुबई में आयोजित किया गया. मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के बाद अब आईपीएल की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसका अगला सीजन भी हर सीजन की तरह मार्च और मई के महीने के बीच खेला जाएगा. इस दौरान आपको कई खिलाड़ी दूसरी टीमों में भी दिखाई देने वाले हैं.

IPL 2023

IPL 2024 की नीलामी खत्म होने के बाद फैंस भी यह जानने को काफी एक्साइटेड है की सबसे महंगे टॉप फाइव प्लेयर कौन- कौन से हैं. क्या इसमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.

IPL 2024 मिनी ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी

अबकी बार आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने IPL के सभी रिकार्ड को ब्रेक करते हुए बड़ा इतिहास बनाया और वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. मिचेल स्टार्क को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड रुपए से ज्यादा की कीमत में खरीदा. वहीं, दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया का ही खिलाड़ी रहा.

KL राहुल को मिला 5वां स्थान

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेंट कमिंस को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेमु कुरैन तीसरे नंबर पर रहे. इसी प्रकार चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे. इन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने करोड़ों रुपए में खरीदा. वहीं, 5वें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज KL राहुल रहे. केएल राहुल को लखनऊ की टीम ने पिछले साल 17 करोड रुपए में खरीदा था.

इसके अलावा, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो क्रिकेट और पापुलैरिटी दोनों में ही इन खिलाड़ियों से काफी आगे है लेकिन वे इस लिस्ट में पीछे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम मे शामिल होने के 15 करोड़ रुपये  मिलते है. इस लिस्ट मे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान धोनी इनसे काफी पीछे हैं, जिन्हें 12 करोड़ रुपये मिले है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!