झज्जर से अलीगढ़ के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, यहां देखें टाइमटेबल

झज्जर | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में लगातार इजाफा कर रहा है. साथ लगते राज्यों के प्रमुख शहरों और कई धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रोड़वेज विभाग यात्रियों को सौगात देने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार से झज्जर बस डिपो से अलीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. हरियाणा रोड़वेज के GM एन.के.गर्ग ने इस बस को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

roadways

ये रहेगा टाइम- टेबल

झज्जर बस स्टैंड से यह बस रोजाना सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. साढ़े नौ बजे यह बस गुरुग्राम पहुंचेगी और इसके बाद आगे अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. स्टेशन सुपरवाइजर प्रमोद ने बताया कि अलीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. इस बस सेवा के शुरू होने से गुरुग्राम, सोहना, पलवल आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा.

वहीं, अलीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने पर यात्रियों ने रोड़वेज विभाग और सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा की शुरुआत से काफी राहत मिलेगी. इससे सफर तो आसान होगा ही. साथ ही, कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!