नए साल पर केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, दिल्ली से झज्जर AIIMS तक चलेगी DTC की बसें, जानें रूट

झज्जर | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और जनकल्याणकारी योजना की सौगात आमजन को दी है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के बाढ़सा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ से हरियाणा के झज्जर में बाढ़सा गांव स्थित AIIMS तक दिल्ली परिवहन निगम की बसें चलाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा.

dtc driver job 2021

जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा कि DTC की बसों को दौराला बार्डर से एम्स बाढ़सा तक चलाने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग स्वीकार करते हुए कैलाश गहलोत ने बताया कि इस रूट पर बसें चलाने के लिए सर्वे कर लिया गया है और जल्द ही आम आदमी पार्टी सरकार DTC बसों का संचालन एम्स बाढ़सा गांव तक शुरू करेगी. इस सेवा के शुरू होने से लोगों को एम्स तक आवागमन करने में सुविधा मिलेगी.

जगह संभावित स्टॉप्स
नजफगढ़ टर्मिनल प्रेम नर्सरी
मित्राऊं गांव सुरहेड़ा क्रासिंग
रावता क्रॉसिंग समसपुर खालसा
उजवा मालिकपुर जार क्रॉसिंग
रावता दौराला बार्डर
माकरौला गांव माकरौला फैक्ट्री
कालियावास गांव कालियावास मोड़
इकबालपुर गांव एम्स बाढ़सा

हरियाणा से नहीं है कोई सुविधा

बता दें कि दिल्ली के नजफगढ़ के पास ही हरियाणा का बाढ़सा गांव स्थित है और यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग नौकरी व अन्य कार्यों के लिए दिल्ली आवागमन करते हैं लेकिन हरियाणा की तरफ से पूरे इलाके में बसों की सुविधा न होने के चलते लोगों को आवागमन करने में परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में जब यह बात दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस रूट का सर्वे करवाया और बताया कि जनवरी 2023 से इस रूट पर DTC की बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ये रहेगा रूट

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली AIIMS से झज्जर AIIMS तक DTC बस सेवा शुरू कर रही है. दिल्ली एम्स से हरियाणा के झज्जर AIIMS की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. बस सेवा नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स झज्जर तक 13 जगह रूकेगी. इनमें प्रेम नर्सरी मित्रांव गांव, सुरहेरा चौराहा, रावता चौराहा, समसपुर खालसा, उजवा, मलिकपुर जार चौराहा, रावता, दौराला बॉर्डर, मकरोला, मकरोला फैक्ट्री, कलियाबास, इकबालपुर और एम्स झज्जर शामिल है. इस रूट पर सफर करने वाली महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!