Haryana Earthquake: नए साल के रंग में भूकंप ने डाला भंग, ये जिला रहा मुख्य केंद्र

झज्जर, Haryana Earthquake | नए साल की शुरुआत हो चुकी है मगर शुरुआत में ही रंग में भंग पड़ गया. हरियाणा में रात 1 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र था. जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.8 रही. भूकंप का केंद्र महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के पास था.

EARTHQUEAK BHUKAMP

अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

शनिवार देर रात 1 बजकर 19 मिनट पर झज्जर-रोहतक व आसपास के इलाकों के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप के झटके आने पर नए साल का जश्न मना रहे लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. इसका केंद्र रोहतक और झज्जर जिले में बेरी और दुजाना के पास के इलाके में रहा. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की सीधी नजर

भूकंप के झटके जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे रिकॉर्ड किए गए जिससे कई लोगों ने इस भूकंप को महसूस किया. रोहतक- झज्जर से गुजरने वाली महेंद्रगढ़- देहरादून फॉल्ट लाइन के पास अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिस पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की भी सीधी नजर रहती है.

ये है भूकंप का कारण

जमीन के नीचे देहरादून से महेंद्रगढ़ तक फॉल्ट लाइन है. इसमें कई दरारें हैं. इन दिनों इन दरारों में गतिविधियां चल रही हैं. इसके तहत, प्लेटें चलती हैं. कंपन तभी उत्पन्न होता है जब यह आपस में हल्के से टकराते हैं. यह कहीं भी हो सकता है. इस वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

भूकंपरोधी तकनीक से कम ऊंचाई वाले मकान बनाएं

ऐसे में क्षेत्र के लोगों को भूकंप रोधी सामग्री से घर बनाना चाहिए. लोगों को दो या तीन मंजिल से अधिक ऊंचे मकान नहीं बनाने चाहिए. मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच और भूकंप से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी होना जरूरी है. घर हल्का और मजबूत होना चाहिए.

जोन तीन व चार में रोहतक व झज्जर

सिस्मिक जोनिंग मैप के मुताबिक, रोहतक-झज्जर जोन तीन और जोन चार में आता है. भारत में भूकंप को चार जोन में बांटा गया है. जिसमें जोन दो, तीन, चार व पांच शामिल हैं. इसे खतरों के हिसाब से मापा जाता है. जोन 2 सबसे कम खतरनाक और जोन 5 सबसे खतरनाक है. नक्शे में जोन 2 को नीला, जोन 3 को पीला, जोन 4 को नारंगी और जोन 5 को लाल रंग दिया गया है. इसमें रोहतक जिले का दिल्ली साइड एरिया जोन चार में और हिसार साइड एरिया जोन तीन में आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!