हरियाणा का एक और जिला बना पुलिस कमिश्नरेट, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जारी किया नोटिफिकेशन

झज्जर | हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और कदम उठाया है. शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर जिले को पुलिस कमिश्नरेट बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र जारी कर कमिश्नरेट में बैठने वाले अधिकारियों के स्वीकृत पदों की सूचना भी जारी कर दी है.

ANIL VIJ POLICE MEETING

झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों पुलिस जिलें

गृह विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक, झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों अब पुलिस जिला होंगे. झज्जर पुलिस जिले में अब पुलिस थाना झज्जर, पुलिस थाना झज्जर शहर, पुलिस थाना साल्हावास, पुलिस थाना बेरी, पुलिस थाना मछरौली, पुलिस थाना दुजाना और पुलिस थाना एमईटी याकूबपुर शामिल होगा.

इसी तरह पुलिस जिला बहादुरगढ़ में पुलिस थाना बहादुरगढ़ शहर, पुलिस थाना सेक्टर-6, पुलिस थाना लाइनपार, पुलिस थाना सदर बहादुरगढ़, पुलिस थाना बादली और पुलिस थाना आसोदा शामिल किए गए हैं. बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की घोषणा की गई थी.

ये होंगे मुख्य पद

  • कमिश्नर ऑफ पुलिस- 1
  • डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस- 3
  • सहायक जिला ऑटोर्नी- 4
  • सेक्शन ऑफिसर- 1
  • अधीक्षक- 1
  • उप अधीक्षक- 1
  • पीए- 1
  • सहायक- 6
  • क्लर्क- 4
  • सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 5
  • जूनियर प्रोग्रामर डाटा अनालिस्ट- 1
  • इंस्पेक्टर एस्टेब्लिशमेंट- 3
  • SI (सहायक मुख्य क्लर्क)- 7
  • ASI इंग्लिश ब्रांच- 9
  • हेड कांस्टेबल इंग्लिश ब्रांच- 3
  • कांस्टेबल इंग्लिश ब्रांच- 6
  • SI अकाउंटेंट- 1
  • ASI असिस्टेंट अकाउंटेंट- 1
  • हेड कांस्टेबल एकाउंट्स- 3
  • कांस्टेबल एकाउंट्स- 8
  • SI (रीडर सीपी)- 1
  • ASI सहायक रीडर सीपी/ जेसीपी- 1
  • कांस्टेबल कंप्यूटर ऑपरेटर- 1
  • ड्राइवर कांस्टेबल- 32
  • पीएसओ कांस्टेबल- 21

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!