हरियाणा के लाल हैदराबाद की नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम, बहादुरगढ़ में हो रहा ट्रायल

झज्जर | हरियाणा की धरती युवाओं के जोश के लिए जानी जाती है. हरियाणा ने देश को कई होनहार खिलाड़ियों से नवाजा है. खेल का कोई भी क्षेत्र हो, कुश्ती हो या कबड्डी या बॉक्सिंग, हरियाणा के रत्न हर क्षेत्र में चमकते देखे जा सकते हैं. आने वाले दिनों में हैदराबाद में 76वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे हरियाणा से कई तैराकों ने उत्साह से भाग लिया.

Swimming Competition

झज्जर के बहादुरगढ़ में आयोजित होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के तैराक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक भी पहुंचे थे. राष्ट्रीय तैराकी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार खत्री ने बताया कि हैदराबाद में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

ट्रायल में ये खिलाड़ी हुए शामिल

हरियाणा टीम के चयन के लिए एचएल सिटी के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल में प्रदेश भर से करीब 150 तैराकों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय तैराक शिवानी कटारिया, दिव्या सतीजा, वीर खटकर, हर्ष सरोहा, वंश पन्नू और प्रियांशु महाजन का चयन हैदराबाद में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के लिए हुआ.

हरियाणा के तैराकों में अपार संभावनाएं

उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के तैराक अब प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इससे पहले भी हरियाणा के खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि तैराकी के खेल में पदक मिलने की अपार संभावनाएं हैं. तैराकी प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ी कई पदक जीत सकते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!