हरियाणा में किसान परिवार की बेटी ने बढ़ाया माता- पिता का गौरव, हिमाचल प्रदेश में बनी जज

झज्जर | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की होनहार प्रतिभाएं अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर जगह अमिट छाप छोड़ रही है. इसी कड़ी में बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी गांव से एक किसान की बेटी ने ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल प्रदेश में जज बनने का गौरव हासिल किया है. बेटी की इस कामयाबी पर किसान परिवार में खुशियां छाई हुई है.

Himani Deshwal

छठी रैंक हासिल की

24 वर्षीय हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कम्पीटीटिव एग्जाम में छठा रैंक हासिल किया है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को दिया और कहा कि उनके संघर्षों की वजह से ही आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर लिया है.

हिमानी ने बताया कि MDU, रोहतक से साल 2022 में एलएलबी की परीक्षा पास की थी और तभी से उसने ज्यूडिशियल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी थी. उसने अपनी 12वीं की पढ़ाई खरखोदा स्थित प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है. उन्होंने बताया कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था. इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी.

उसने बताया कि आफलाइन पढ़ाई के साथ आनलाइन पढ़ाई को जारी रखा और लंबे समय की मेहनत के बाद माता- पिता का सपना पूरा कर पाई हूं. उन्होंने कहा कि आप निरंतर परिश्रम करते रहेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी. वहीं, हिमानी की कामयाबी से उसके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्र में जश्न का माहौल है, उनके घर पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!