हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी तो हरियाणा में बढ़ने लगी ठंड, कई उड़ानें हुई रद्द

चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण हरियाणा में ठंड बढ़ने लगी है. जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है. राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री गिर गया है. शनिवार को यमुनानगर और फतेहाबाद इस सीजन के सबसे ठंडे शहर दर्ज किए गए. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, शनिवार सुबह प्रदेश के लगभग सभी शहरों में भारी धुंध छाई रही.

Barfbari Ice

विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर हो रही दर्ज

आलम ये है कि अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल और रोहतक में विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर रही. कुछ इलाकों में 11 बजे के करीब धूप निकली लेकिन गर्मी का कोई खास असर नहीं हुआ. पूरे दिन कंपकंपी बनी रही. प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान रोहतक में 21.9 दर्ज किया गया. सोनीपत में 2.4 डिग्री, सिरसा में 2.3 डिग्री और करनाल में 2.1 डिग्री की गिरावट देखी गई. हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिनों की बारिश और बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा और समदो में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.

खराब मौसम के कारण 20 उड़ानें डायवर्ट

खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 20 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. सुबह 7:30 से 10:30 बजे के बीच विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. 13 उड़ानें जयपुर भेजी गईं. इसके अलावा, अमृतसर के लिए चार और लखनऊ, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए एक- एक फ्लाइट भेजनी पड़ी. सुबह 8:10 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट ने कम विजिबिलिटी की जानकारी दी.

बारिश की नहीं है संभावना

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ों से गुजरने के बाद बर्फीली हवाएं चलेंगी. इससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. हालांकि, दो- तीन दिन बाद तापमान फिर बढ़ सकता है. फिलहाल तीन- चार दिन तक बारिश की संभावना नहीं है.

किस शहर का कितना रहा तापमान?

शहर अधिकतम न्यूनतम
फतेहाबाद 24.5 10.4
हिसार 24.3 11.2
सोनीपत 24.1 11.9
अम्बाला 22.1 12
झज्जर 23.0 12.2
रोहतक 21.9 12.6
यमुनानगर 24.8 10.4
करनाल 24.4 10.9
सिरसा 25.6 11.1

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!