अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती इस बार होगा बेहद खास, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा आयोजन

कुरूक्षेत्र | हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहली बार फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून से लेकर पैराग्लाइडर तक का रोमांच शामिल होगा. इसके लिए विशेष रनवे तैयार किया जाएगा. इतना ही नहीं, महोत्सव के दौरान ही पर्यटक केदारनाथ और मां वैष्णो देवी के दर्शन भी कर सकेंगे. इसके लिए उसी की तर्ज पर गुफा बनाई जाएगी, ताकि पर्यटक धाम की वास्तविकता का अनुभव कर सकें. इसके लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है.

Gita Mahotsav

इस बार ये रहेगा खास

धर्मनगरी में 7 से 24 दिसंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य आयोजन 17 से होंगे. पहली बार महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों को पांच दिन से बढ़ाकर आठ दिन कर दिया गया है. पिछले वर्ष मध्य प्रदेश की जगह इस बार असम को राज्य भागीदार बनाया गया है. ऐसे में महोत्सव में हरियाणा के साथ- साथ असम की कला और संस्कृति भी जीवंत हो उठेगी.

8 दिनों तक चलने वाले मुख्य कार्यक्रमों में महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज और मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री समेत कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां हिस्सा लेंगी. महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर परिसर के साथ- साथ मेला मैदान में भी होंगे, जिसके लिए पिछले 20 दिनों से तैयारियां की जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस बार पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ेगी. इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से भी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं.

वैष्णो देवी जैसा मिलेगा माहौल

मेला मैदान में कटरा की तर्ज पर मां वैष्णो देवी की गुफा तैयार की जा रही है, जिसमें मां वैष्णो देवी के अलावा भगवान गणेश, शिव शंकर, हनुमान और बाबा भैरवनाथ के भी दर्शन होंगे. इतना ही नहीं, श्रद्धालु इस गुफा में श्री राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए संबंधित एजेंसी द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार से 35 कारीगरों को बुलाया गया है.

कारीगर मोहम्मद जहांगीर बताते हैं कि वह पिछले 25 वर्षों से गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, रोहिणी समेत कई स्थानों पर बड़े धार्मिक अनुष्ठानों के लिए मंडप तैयार करते आ रहे हैं. यह गुफा बांस, बल्ली, टाट और पीओपी से बनाई जा रही है. इसके अंदर एक साथ 100 लोग जा सकते हैं.

केदारनाथ गुफा के बाहर दिखेंगे नंदी

इस बार मेला मैदान में ही केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए एक गुफा तैयार की जा रही है, जिसमें प्रवेश करते ही सबसे पहले नंदी के दर्शन होंगे. इसके बाद शिव लिंग और फिर पूरे धाम के दर्शन होंगे. लोहे के पाइप, प्लाई, कपड़ा, फाइबर आदि से इस गुफा को तैयार करने में इंदौर के 25 कारीगरों को लगाया गया है. संजय उदासपुरकर बताते हैं कि यह एक ऐसी गुफा होगी, जहां हर पर्यटक को केदारनाथ धाम के दर्शन का अनुभव होगा.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन

मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. वहीं कला एवं संस्कृति पर हाईटेक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में जनसंपर्क विभाग द्वारा देशभर से 600 से अधिक स्टॉल भी सरस एवं शिल्प मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

मानद सचिव ने कही ये बात

इस बार महोत्सव को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ और मां वैष्णो देवी की गुफा का विशेष निर्माण किया जा रहा है- उपेंद्र सिंघल, मानद सचिव, केडीबी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!