हरियाणा में बढ़ती ठंड से गेहूं और सरसों की फसल को मिलेगा लाभ, बर्फबारी से आम लोगों को होगा नुकसान

झज्जर | हरियाणा में लगातार ठंड का असर देखने को मिल रहा है. जिस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. कोहरे और सर्द हवाओं के बीच ठंड बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती ठंड ने बेशक आम आदमी की सिहरन पैदा कर दी है लेकिन यह ठंड गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी. जितनी ठंड बढ़ेगी गेहूं की फसल में उतनी फुटाव होगी. इससे पैदावार बढ़ना तय है. किसान को गेहूं की फसल में निर्धारित समय पर सिंचाई भी कर देनी चाहिए, जिससे फसल की अच्छी वृद्धि हो सके. 

Kisan Fasal

बर्फबारी से लोगों को नुकसान

मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उमस बढ़ने से कोहरे की संभावना बढ़ना स्वाभाविक है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड से जहां लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दिन का तापमान 23 डिग्री रहा.

फसलों को मिलेगा लाभ

इस सीजन में गेहूं और सरसों की फसल को भारी लाभ मिलना तय है. मौसम विभाग के अनुसार अब दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में प्रतिदिन ठंड बढ़ेगी. साथ ही, कोहरा भी छाएगा. हालांकि, सामान्य से अधिक ठंड होने पर सब्जियों के खराब होने की भी संभावना रहती है. ऐसे में किसानों को सब्जी की फसल को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

कृषि अधिकारी ने कहा ये…

डॉ. सुनील कौशिक (उपमंडल कृषि अधिकारी) ने बताया कि, इस ठंड से गेहूं के साथ सरसों को भी फायदा होगा. ठंड बढ़ने से गेहूं में पीला रतुआ व तिलहन रोग का प्रकोप भी कम होगा. उन्होंने बताया कि उपमंडल बहादुरगढ़ में करीब 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं और करीब तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की फसल बोई जा चुकी है. बढ़ती ठंड से गेहूं को फायदा होगा और अंकुरण भी अच्छा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!