चकाचक होगी जींद जिले की ये सड़कें, इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

जींद | हरियाणा के जींद जिले में सड़कों की कायाकल्प होने वाली है. इसके अलावा कुछ नई सड़कें भी बनाई जाएगी. जींद जिले के साथ लगते गांव और जुलाना विधानसभा क्षेत्र की लगभग 33 किलोमीटर लंबी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. इस पर करीब 26 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. लोक निर्माण विभाग ने इसका एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है और जल्द ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

Smart Sadak Road

इन सड़कों की होगी स्पेशल रिपेयर

  • जींद- रोहतक रोड़ पर गतौली, शामलो कलां, पड़ाना, निडानी से होते हुए गोहाना रोड़ तक करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क की विशेष मरम्मत की जाएगी, जिसपर आठ करोड़ 83 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.
  • जींद- गोहाना रोड़ पर स्थित सिधवी खेड़ा गांव से खरक रामजी, आसन- सिवाह होते हुए तलोडा तक 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क की भी विशेष मरम्मत की जाएगी. इस पर 12 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.
  • खरक रामजी अप्रोच रोड़ की विशेष मरम्मत पर भी 87 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

  • देशखेड़ा गांव की तरफ जाने वाली करीब 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी और इस कार्य पर 1 करोड़ 7 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.
  • गांव करेला से उगालन की तरफ जाने वाले अप्रोच रोड़ पर जींद जिले की सीमा तक सड़क की स्ट्रेंथ बढ़ाई जाएगी और इस पर 62 लाख रुपए की लागत राशि खर्च होगी.
  • गांव बुआना से बुराडैहर की तरफ जाने वाली सड़क की विशेष मरम्मत होगी, जिसपर लगभग 55 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.
  • जुलाना में राजगढ़ अप्रोच रोड़ की चौड़ाई बढ़ेगी. इस कार्य पर 68 लाख की लागत राशि खर्च होगी.
  • जुलाना मंडी से ब्राह्मणवास तक जाने वाली सड़क की विशेष मरम्मत की जाएगी, जिसपर लगभग 31 लाख रुपए खर्च होंगे.
  • जींद शहर में मिनी बाईपास जेडी-7 पर दालमवाला के पास जो पैचवर्क उखड़ा था,उसे लोक निर्माण विभाग द्वारा ठीक करवाया जाएगा. इस पर दोबारा से नई लेयर बिछाई जाएगी.

विधायक का प्रयास लाया रंग

लोक निर्माण विभाग के XEN आरके नैन ने बताया कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र से जजपा विधायक अमरजीत ढांडा की ओर से इन सड़कों के निर्माण की मांग रखी गई थी. उन्होंने भी इन सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दिलवाने में काफी प्रयास किए हैं. उन्होंने बताया कि ज़िले में 33 किलोमीटर लंबी विभिन्न सड़कों को चौड़ा करने व विशेष मरम्मत कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है. जल्द ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!