अंकिता ने 22 लाख की नौकरी को ठोकर मारकर क्रैक किया जेईई एग्जाम, आग लगा देने वाली है इनकी सफलता की कहानी

जींद | कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं. भारत में संघ लोक सेवा (UPSC) आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा सबसे मुश्किल मानी जाती है और आजकल लगभग हर युवा का सपना होता है कि वह भी इस परीक्षा को पास कर IAS, IFS और IPS बने. कुछ लोग अपने मेहनत के दम पर इस परीक्षा को भी आसानी से पास कर लेते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अच्छी खासी सैलरी को छोड़कर इस परीक्षा को देते हैं. ऐसी ही कहानी अंकिता पवार (Ankita Panwar) की है.

यह भी पढ़े -  पेरिस ओलम्पिक में डिसक्वालिफाई मामले पर खुलकर बोली विनेश फोगाट, BJP पर जड़े गंभीर आरोप

Ankita Panwar IAS

22 लाख रूपए की सैलरी छोड़ पूरा किया सपना

हरियाणा के जींद जिले की गोसाई गांव से संबंध रखने वाली अंकिता पवार ने 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की. 12वीं में 97.6% अंक लेने के बाद से ही उनकी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई थी. जेईई परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करके केंपस प्लेसमेंट के जरिए 22 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी हासिल की. वहां उन्होंने दो साल नौकरी की, लेकिन फिर भी उनका मन सिविल सेवाओं के प्रति था.

यह भी पढ़े -  आज जुलाना में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत करेगी खाप, हजारों लोगों की खाने की हुई व्यवस्था; ससुराल में जश्न का माहौल

आईपीएस ऑफिसर आयुष यादव से हुई शादी

अब उन्होंने इसके लिए जी- जान से तैयारियां शुरू कर दी. पहले प्रयास में वह असफल भी रहीं. साल 2020 में दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 321वीं रैंक हासिल की. लेकिन वह तो कुछ और ही पाना चाहती थी. आखिरकार अपने चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 28 हासिल की. अंकिता की शादी साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 430वीं रैंक हासिल करने वाले आईपीएस ऑफिसर आयुष यादव से हुई है. वह नारनौल जिले के पास थाथवाडी गांव के रहने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!