हरियाणा के इस सरकारी हस्पताल में नहीं मिला बेड, तो घर से खाट ले आए मरीज

जींद | हालांकि हरियाणा सरकार यह दावा पेश कर रही है कि पिछले कुछ सप्ताह से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. आंकड़े भी यही बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन स्वास्थय सुविधाओं में जो कमियां वर्तमान में भी दिखाई दे रहे हैं वह सरकार के दावों की पोल खोलते ही नजर आ रहीं हैं.हरियाणा के जींद जिले में एक नागरिक अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जब बेड कम हुए तो लोगों ने घरों से ही बेड लाने शुरू कर दिए. मरीजों को वार्ड में जगह नहीं मिली तो एमरजेंसी वार्ड के बाहर डेरा डालने को मजबूर हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मरीज ऐसे हैं जो इमरजेंसी वार्ड के बाहर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की मदद से ऑक्सीजन ले रहे हैं.

jind HOSPITAL VIRAL

मरीजों की संख्या और बेड की संख्या में है अंतर

गौरतलब है कि वर्तमान समय में नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 146 बेड उपलब्ध हैं लेकिन फिलहाल कुल 160 मरीज इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं. इमरजेंसी वार्ड और उसके साथ एक कोविड-19 बनाया गया है. जहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है. ऐसे में नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर कोरोना मरीजों के उपचार का दबाव भी बढ़ता जा रहा है.

सांस के मरीजों की बढ़ रही संख्या

जींद के सामान्य अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है जिनको सांस लेने में तकलीफ आ रही है. इसलिए वह उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंच रहे हैं. परंतु यहां पर भी जब उन्हें बेड नहीं मिला तो परिजनों ने अपने-अपने घरों से बिस्तर और बेड लाने शुरू कर दिये हैं ताकि उनके मरीजों को आराम पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!