जींद की अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत, बिजली निगम देगा कनेक्शन

जींद | हरियाणा के जिला जींद में अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को भी बिजली निगम द्वारा कनेक्शन दिए जाएंगे. मंगलवार को जींद डीआरडीए के सभागार में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने पहुंचे बिजली निगम के चेयरमैन पीके दास ने कहा कि बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए अवैध कालोनी में रहने वालों को भी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. इसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि बिजली कनेक्शन संबंधित प्रापर्टी की मालकियत होने का सबूत नहीं है.

Bijli Bill

पार्षदों के यहां लोग काटते हैं चक्कर

भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा. राज सैनी ने मामला उठाया था कि अवैध कालोनियों में रहने वाले लोग बिजली कनेक्शन को लेकर नगर परिषद कार्यालय और पार्षदों के यहां चक्कर काटते हैं. अवैध कालोनी वालों को भी बिजली कनेक्शन दिए जाएं. वहीं, वार्ड 21 से पार्षद सतपाल कुंडू ने भी प्राइवेट कालोनियों में बिजली कनेक्शन देने का मुद्दा उठाया था.

बता दें कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय की तरफ से बिजली निगम को अवैध कालोनियों के लिखित में नाम दिए हुए हैं जिनमें बिजली कनेक्शन नहीं देने के लिए कहा गया है. इसी के चलते संबंधित कालोनियों में बिजली निगम द्वारा कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं.

नहीं दे सकते फ्री बिजली

पत्रकारों द्वारा पंजाब व दिल्ली में आप सरकार द्वारा फ्री बिजली देने के सवाल पर पीके दास ने कहा कि फ्री में बिजली नहीं दी जा सकती है. कृषि के लिए सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी दी जाती है. वहीं, जरूरतमंद लोगों को सस्ते रेट पर अनाज दिया जाता है. जो सक्षम है, उन्हें फ्री में सुविधाएं देने की जरूरत नहीं है.

पूरे प्रदेश में लगेंगे स्मार्ट मीटर

पीके दास ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हरियाणा में प्रत्येक उपभोक्ता के घर पर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. इससे कर्मचारी को मीटर रीडिंग के लिए घर- घर नहीं जाना पड़ेगा. कंप्यूटर से ही रीडिंग पता चल जाएगी. अब दो माह में बिल आता है, स्मार्ट मीटर लगने के बाद हर माह बिल आएगा. बिजली बिल के अग्रिम भुगतान के लिए प्रीपेड कार्ड होगा. इसके साथ ही, बिल जमा नहीं करवाने पर उपभोक्ता की बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!