रेवाड़ी में कई रूट पर बसों का संचालन बंद: नूंह हिंसा के कारण लिया फैसला, देखे रूट की जानकारी

रेवाड़ी | नूंह हिंसा को देखते हुए रेवाड़ी से सोहना, आगरा, अलीगढ व मथुरा को चलने वाली बसों का संचालन अगले आदेशों तक बंद रहेगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. अभी माहौल काफी तनावपूर्ण है. ऐसे में प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं उठाना चाहता है.

Haryana Roadways Bus

माहौल अभी भी तनावपूर्ण

बता दें कि नूंह में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है. इसके साथ लगते जिलों में भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. दंगे आदि ना भड़के ऐसे में प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाए हैं. फिलहाल दंगों को लेकर सीएम खट्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. अभी तक 100 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही, करीब 50 के आसपास के मामले दर्ज हुए हैं.

मोनू मानेसर का नाम आ रहा सामने

मामले में एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई कि मोनू मानेसर इसके पीछे एक कड़ी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा से पहले वीडियो मोनू ने जारी किया था. ऐसे में राजस्थान पुलिस की भी ना कामयाबी सामने आ रही है.

बता दें कि मोनू मानेसर राजस्थान में एक नामजद अपराधी है. उसका नाम दो मुस्लिम युवकों को गाड़ी में जलाने के मामले में आ चुका है. वहीं, मोनू मानेसर ने इन आरोपों को हमेशा खारिज किया है. उसने कहा है कि इस मामले में उसका कोई भी लेना देना नहीं है. कई महीनों से वह फरार चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!