हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा खाद- बीज व कीटनाशक दवाईयां बेचने का लाईसेंस

जींद | हरियाणा में खुद का रोजगार स्थापित करने की सोच रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार द्वारा कक्षा 10वीं पास युवाओं को खाद- बीज व कीटनाशक दवाई बेचने का लाइसेंस प्राप्त करने हेतु डिप्लोमा कोर्स करवाया जा रहा है. ऐसे युवाओं को हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (हमेटी) की ओर से डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर (डेसी) कोर्स करवाया जाएगा.

Khad Chidkav

 

प्रदेश के युवाओं को इस डिप्लोमा कोर्स को हासिल करने के लिए 48 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा और सप्ताह में एक दिन कक्षा लगेगी. इस डिप्लोमा के आधार पर आप भारत के किसी भी राज्य में खाद- बीज व कीटनाशक दवाईयां बेचने का लाईसेंस प्राप्त कर सकेंगे.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स के बाद लाईसेंस उनके द्वारा ही जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक केवल उन्हीं लोगों का डिप्लोमा करवाया जाता था, जो पहले ही उक्त व्यवसाय को करते आ रहे हैं और उनके पास लाईसेंस है. उन्होंने बताया कि पहले इस व्यवसाय के लिए डिप्लोमा अनिवार्य नहीं था लेकिन अब भारत सरकार ने खाद बीज व कीटनाशक दवाईयां बेचने के लिए ये डिप्लोमा अनिवार्य कर दिया है.

उन्होंने बताया कि डिप्लोमा के बिना लाईसेंस नहीं बनेगा. इसके लिए एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर डिप्लोमा जरूर करना होगा और इसके बाद ही नए व पुराने लाईसेंस रिन्यू हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि खाद- बीज व कीटनाशक दवाईयां बेचने वाले को इस डिप्लोमा के बाद बुनियादी ज्ञान होगा तो उसका फायदा किसानों को भी मिलेगा. वो किसानों को इस संबंध में उचित जानकारी दे सकेंगे. साथ ही, किसानों को नकली खाद- बीज व कीटनाशक दवाईयों से बचा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!