बासमती धान का भाव फिर छूने लगा हैं आसमान, किसानों के चेहरों पर लौटी खुशियां

जींद । धान के भाव में तेजी से किसानों के चेहरों पर फिर से रौनक लौट आई हैं और बासमती व 1121 धान का भाव 3900 रुपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है. मंडी में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से दूसरे देशों में धान की मांग बढ़ी है, जिसके चलते भाव में तेजी दर्ज की जा रही है.

basmati chawal rice

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सीजन की शुरूआत में बासमती व 1121 धान 3300-3400 रुपए प्रति क्विंटल बिकना शुरू हुआ था और उसके बाद नवंबर आते-आते भाव 4,000 रुपए प्रति क्विंटल के पार चला गया था. कुछ किसानों ने भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल होने की आस में अपनी फसल को स्टॉक भी कर लिया था लेकिन नवंबर खत्म होते-होते भाव एकदम से डूबकी लगाने लगा और 3400 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ पहुंचा.

काफी जगहों पर किसानों ने खुलें में धान स्टॉक कर उपर तिरपाल से ढक दिया था लेकिन बार-बार हो रही बारिश के चलते धान खराब होने का डर सताने लगा था. इसी डर के चलते कुछ किसानों को कम भाव पर धान की फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ा. लेकिन जिन किसानों ने रिस्क उठाते हुए अब तक धान को स्टॉक रखा हुआ था, उन्हें अब फायदा पहुंचेगा.

जींद अनाज मंडी में हर रोज हजारों क्विंटल धान पहुंच रहा है. आढ़ती बबलू गोयल ने बताया कि दुबई समेत कई अन्य देशों में फिर से धान की मांग बढ़ी है. जिन किसानों ने अभी तक अपनी धान की फसल नहीं बेची थी वो अब भाव में तेजी का फायदा उठा सकते हैं.

बासमती धान के भाव में तेजी

इस सीजन में पहली बार बासमती धान का भाव 1121 धान से नीचे दर्ज किया गया है. इसके चलते बासमती धान बोने वाले किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. हर साल बासमती धान का रेट 1121 धान से एक हजार से लेकर 1500 रुपए तक अधिक रहता था. इस सीजन की शुरूआत में भी बासमती धान 4500 रुपए प्रति क्विंटल बिका था लेकिन भाव में गिरावट आने पर 3200 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया.

वहीं बासमती 408 किस्म का भाव भी गिरकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. पिछले सीजन में बासमती 408 धान 4000 रुपए प्रति क्विंटल से भी ज्यादा बिका था. फिलहाल बासमती धान का भाव 3500 से 3600 और बासमती 408 धान का भाव 3200 से 3250 प्रति क्विंटल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!