होलाष्टक में जरुर करें इन चीजों की खरीदारी, आने वाले 7 दिन होंगे काफी शुभ

ज्योतिष | होलाष्टक 27 फरवरी से शुरू हो चुका है जोकि 7 मार्च तक चलेगा. होली से पहले वाले इन दिनों में मांगलिक काम नहीं किए जाते. वहीं, कुछ विद्वानों का कहना है कि यदि इन दिनों में आप किसी प्रकार की कोई खरीदारी करते हैं तो ऐसा करने से आपको किसी प्रकार का कोई दोष नहीं लगता. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार, पूरे साल खरीदारी की जा सकती है. इसके लिए कुछ तिथियां, वार, नक्षत्र और शुभ योग तय किए जाते हैं. इन्हीं योगो की वजह से अबकी बार होलाष्टक के दौरान हर तरह की खरीदारी के लिए 7 दिन काफी शुभ रहेंगे.

holika dahan

कल से शुरू हो चुका है होलाष्टक

इन दिनों में शुक्रवार और शनिवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा जिससे शुक्र और शनि पुष्य का संयोग बनेगा. यह शुभ नक्षत्र शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 3:30 बजे से शुरू होगा और अगले दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे तक रहेगा. इसी प्रकार पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के लिए 2 दिन शुभ रहेंगे. इस नक्षत्र में की गई खरीदारी लंबे समय तक आपको लाभ देगी.

साथ ही, आपके सुख और समृद्धि में भी वृद्धि होगी. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र और तिरुपति के डॉ कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि इस बार तिथियों की खटपट की वजह से होलाष्टक 9 दिनों का रहेगा जिसमें रविवार 5 मार्च और 7 तारीख मंगलवार को शुभ मुहूर्त नहीं है. साथ ही, 2 दिन पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा.

वहीं, इन दिनों में व्हीकल खरीदारी के 4 विशेष मुहूर्त और प्रॉपर्टी के लिए 2 दिन काफी शुभ रहने वाले हैं. शुभ योगों में किए गए निवेश व लेनदेन और खरीदारी से लंबे समय तक आपको लाभ मिलता है.

होलाष्टक में खरीदारी के शुभ मुहूर्त

  • 27 फरवरी – सर्वार्थ सिद्धि योग और व्हीकल खरीदारी का मुहूर्त
  • 28 फरवरी – रवियोग
  • 1 मार्च – रवि योग और व्हीकल खरीदारी का मुहूर्त
  • 2 मार्च – स्वार्थ सिद्ध योग, रवियोग, व्हीकल और प्रॉपर्टी खरीदारी का मुहूर्त
  • 3 मार्च – स्वार्थ सिद्ध योग, रवियोग, व्हीकल और प्रॉपर्टी खरीदारी का मुहूर्त
  • 4 मार्च – रवियोग और पुष्य नक्षत्र
  • 6 मार्च – रवियोग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!