15 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, इस शुभ मुहूर्त पर करें भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना

ज्योतिष | कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन देवलोक में दीपोंउत्सव मनाया जाता है, इसे देव दीपावली (Dev Deepawali) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन देवी- देवता धरती पर आते हैं और इस दिन तुलसी के विवाह की सारी रसमें पूरी की जाती है. तुलसी माता की विदाई होती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि देव दीपावली 2024 की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

यह भी पढ़े -  आज शुक्र ने किया मकर राशि में प्रवेश, अगले 26 दिन मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

Diwali Dhanteras

कब है देव दीपावली?

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 15 नवंबर 2024 को सुबह 6:21 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 16 नवंबर को सुबह 3 बजे होगा. ऐसे में देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जानी ही ज्यादा अच्छी रहेगी. इस दिन लाभ मुहूर्त रात 8:46 मिनट से देर रात 10:26 मिनट तक रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  12 दिसंबर को उदित होंगे बुद्धि का दाता बुध ग्रह, चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य

देव दीपावली के दिन आपको सबसे पहले सुबह जल्दी उठना है फिर आसपास अगर कोई पवित्र नदी है, तो वहां स्नान करें. नहीं तो पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. अब आपको मिट्टी के दीए में तेल और बाती डालकर दीपदान करना है और विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करनी है. शाम के समय मंदिर जाए और दीपदान करें और हो सके, तो विष्णु सहस्त्रनाम और विष्णु चालीसा का पाठ भी अवश्य करें. इस दिन आपको कुछ विशेष मंत्रों का जप भी अवश्य करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  जल्द होगी गुरु और शुक्र की युति, इन 3 राशि के जातकों की लगेंगी लॉटरी

करें इन 5 मंत्रों का जाप

  • ऊँ नमः शिवाय
  • ॐ विष्णवे नमः
  • ऊँ सों सोमाय नमः
  • ऊँ चं चंद्रमस्यै नमः
  • ॐ नारायणाय नमः

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit