हरियाणा को बड़ी सौगात: दिल्ली से करनाल के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, 17 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

करनाल | हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली- करनाल के बीच 135 किलोमीटर लंबे रूट पर रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) संचालित करने की योजना बनाई गई है. 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली रैपिड मेट्रो इस दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा करेगी, जबकि बस या कार से जाने पर ढाई घंटे का समय लगता है. ऐसे में मेट्रो की शुरुआत से लोगों का पैसा और समय दोनों बचेगा.

यह भी पढ़े -  ICAR NDRI Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

Metro

करनाल तक विस्तार को मंजूरी

हरियाणा में करनाल तक रैपिड रेल कॉरिडोर बनाया जाना है। पहले इसे पानीपत तक बनाने की योजना थी, लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी की बैठक में इसे करनाल तक विस्तार करने की मंजूरी मिली है. इसके लिए सर्वे किया जाएगा और इसकी संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

चीते की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड मेट्रो

रविवार को विश्व सार्वजनिक परिवहन दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक टीजर शेयर किया गया है, जिसमें नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने दावा किया है कि भविष्य में जो मेट्रो प्रोजेक्ट बनेंगे, उसमें रैपिड मैट्रो चीते की रफ्तार से दौड़ेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

17 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

दिल्ली- करनाल रैपिड मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम को लेकर धरातल पर काम शुरू हो चुका है. ट्रेन के रूट और उसके स्टेशन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इस रूट पर कुल 17 जगहों पर स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है. इसमें करनाल में 3 स्टेशन होंगे. इस रूट पर प्रत्येक 6 से 10 मिनट के अंतराल पर रैपिड मेट्रो की सुविधा मिलेगी और एक बार में 200 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit