शनि के वक्री होने से कुंभ राशि में बन रहा यह विशेष राजयोग, मिलेगी हर कार्य में सफलता

ज्योतिष | 17 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. शनि की वक्री अवस्था की वजह से एक बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव 3 राशि के जातकों पर पड़ेगा. शनि के प्रभाव की वजह से इन तीन राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म फल दाता माना जाता है. शनि हर व्यक्ति को उनके अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जब भी शनि की स्थिति या राशि में परिवर्तन देखने को मिलता है तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. जल्द- ही शनि देव कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं.

SHANI DEV

शनि देव चमकाएंगे इन राशि के जातकों की किस्मत

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि का कुंभ राशि में वक्री होना काफी अच्छा साबित होगा, केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से इन्हें काफी लाभ होने वाला है. इस राजयोग की वजह से नई संपत्ति खरीदने के भी योग बन रहे हैं. निवेश करने के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि के प्रबल योग है.

मिथुन राशि: शनिदेव इस राशि के जातकों का भाग्य चमकाएंगे. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. इस समय यात्रा आपके लिए काफी फलदाई साबित होंगी. यदि इस राशि के जातक किसी शोध से जुड़े हुए हैं तो उनको काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

सिंह राशि: शनि के वक्री होने से इस राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी. अगर आप लंबे समय से किसी कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं, तो अब आपको राहत मिलती हुई दिखाई देगी. राजयोग की वजह से धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों के इनकम स्त्रोत बढ़ने वाले हैं, आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. व्यापार करने वालों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!