19 अगस्त को है रक्षाबंधन का पावन पर्व, इस दिन बन रहे ये खास संयोग

ज्योतिष | सावन का महीना अब समाप्ति की ओर है, 19 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) का पावन पर्व है. इसे भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इसमें बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जिसे रक्षा सूत्र कहा जाता है और भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हैं. अबकी बार का रक्षाबंधन और भी खास है, क्योंकि कई प्रकार के विशेष संयोग बन रहे हैं. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द सूर्य देव करेंगे कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

Raksha Bandhan Rakhi

19 अगस्त को है रक्षाबंधन

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 19 अगस्त 2024 सोमवार को दोपहर 1:31 मिनट तक भद्रा रहने वाली है यानी कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1:31 मिनट के बाद से ही शुरू होगा. भद्रा काल में राखी बांधना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. अबकी बार रक्षाबंधन पर कई प्रकार के शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसमें रवि और स्वार्थ सिद्ध योग शामिल है. सूर्य इस दिन अपनी स्वयं की राशि में संचरण कर रहे हैं. साथ ही, कर्म फल दाता शनि देव भी शश राजयोग बना रहे है. बुध और शुक्र भी इसी राशि में युति करेंगे, जिस वजह से अबकी बार का रक्षाबंधन और भी खास होने वाला है.

यह भी पढ़े -  Pitru Paksha 2024: शुरू हो चुके पितृपक्ष, अवश्य करें पितरों को प्रसन्न करने के लिए ये जरूरी उपाय

बहनें अवश्य रखें इन बातों का ध्यान

जब भी आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे, तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं, बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. सबसे पहले बहन को अपने भाई को रोली अक्षत का टीका लगाना है, उसके बाद घी के दीपक से आरती उतारे. फिर अपने भाई को मिठाई खिलाई और दाहिने कलाई पर राखी बांध दीजिए.

यह भी पढ़े -  जल्द सूर्य देव करेंगे कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!