कल सूर्य ने किया सिंह राशि में प्रवेश, शुरू हुए इन 3 राशियों के अच्छे दिन

ज्योतिष | सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. 16 अगस्त यानी कि कल सूर्य (Surya Rashi Parivartan) ने अपनी स्वयं की राशि सिंह में प्रवेश कर लिया है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है, तो इसके विपरीत कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही 3 राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Pitru Paksha 2024: शुरू हो चुके पितृपक्ष, अवश्य करें पितरों को प्रसन्न करने के लिए ये जरूरी उपाय

Sun Suraj Surya

कल से शुरू हुआ इन राशियों का अच्छा समय

मेष राशि: सूर्य इस राशि के पांचवे भाव में प्रवेश करेंगे, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. जल्द ही, आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी सफलता मिल सकती है. आपका उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. लंबे समय से चली आ रही पैसों की तंगी अब समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  जल्द सूर्य देव करेंगे कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

वृषभ राशि: सूर्य इस राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, ऐसे में इस राशि के जातको को भौतिक- सुखों की प्राप्ति होगी. लंबे समय से आपके कार्यों में जो भी परेशानियां आ रही थी, अब वह दूर हो जाएगी. नौकरी में भी आपको प्रमोशन मिल सकता है, जो लोग खुद का व्यापार शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है, उनके लिए समय काफी अच्छा रहेगा. इनकम में वृद्धि के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Pitru Paksha 2024: शुरू हो चुके पितृपक्ष, अवश्य करें पितरों को प्रसन्न करने के लिए ये जरूरी उपाय

सिंह राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, सूर्य आपके लग्न भाव में विराजमान है. ऐसे में आपको अपार सफलता मिलने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सब आपके काम की सराहना करेंगे, विदेश से किसी ने किसी तरह से आपको लाभ मिल सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!