मेष राशि में वक्री हुए देव गुरु बृहस्पति, अगले 4 महीने मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

ज्योतिष | ग्रह नियमित समय अंतराल पर अपनी चाल बदलते रहते हैं और ग्रहों की चाल का प्रभाव मानव जीवन पर भी दिखाई देता है. बता दे देव गुरु बृहस्पति को सुख- संपत्ति और ज्ञान का कारक माना जाता है. 4 सितंबर को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री हो चुके है. किसी भी ग्रह के वक्री होने से मतलब है कि आपको अब तेजी से फल प्राप्त होने वाले हैं. ऐसे में गुरु ग्रह लगभग चार महीने तक वक्री अवस्था में रहने वाले हैं जिससे 3 राशि के जातकों की सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

इन राशि के जातकों पर मेहरबान हुए गुरु ग्रह

सिंह राशि: गुरु ग्रह इस राशि के नवम भाव में वक्री हुए हैं, इसलिए इस समय इस राशि के जातकों को संतान से जुड़ी हुई कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रुके हुए सभी काम भी पूरे होंगे. साथ ही, गुरु ग्रह के वक्री होने से आपके लिए विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे है.

धनु राशि: गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली में लगन और 12वें भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में विराजमान है. इस वजह से इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि होने वाली है. वही, इस समय संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. आप धन की बचत करने में भी सफल होंगे.

मकर राशि: गुरु ग्रह इस राशि के जातकों के तृतीय और 12वें भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में स्थित है. इस समय इस राशि के जातकों के सहास और पराक्रम में वृद्धि होगी. साथ ही, इस समय आप वाहन और प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने वाला है. वहीं, पारिवारिक संबंधों के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहने वाला है, इस समय माता के माध्यम से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!