Laung Ke Upaay: अब जीवन में नहीं होगी धन की कमी, करें लौंग से जुड़े कुछ जरूरी उपाय

ज्योतिष, Laung Ke Upaay | नवरात्रि मे मां दुर्गा को प्रसन्न करना हो या पितरों का तर्पण करना हो लौंग का इस्तेमाल हमेशा से ही पूजा- पाठ में होता आया है. ऐसा कहा जाता है कि लौंग का इस्तेमाल नजर दोष से बचाने और आर्थिक लाभ के लिए भी किया जाता है. हालांकि, इन बातों का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है परंतु फिर भी चाहे हनुमान जी की पूजा करनी हो या मां दुर्गा की पूजा करनी हो सभी में लौंग के उपाय किए जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको लौंग से जुड़े हुए कुछ जरूरी उपाय बताएंगे.

clove benefits long

लौंग से जुड़े कुछ जरूरी उपाय

  • भगवान हनुमान जी की पूजा करने के लिए आपको सरसों के तेल में हनुमान जी के सामने दीपक जलाना है.
  • इसके बाद, इसमें दो लौंग डाल देनी है और हनुमान जी की आरती करके उनसे बिगड़े कार्य के लिए प्रार्थना करनी है, ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.
  • बच्चों को नजर दोष से बचाने में भी लौंग बहुत कारगर मानी जाती है.
  • कई जगहों पर मान्यता है कि बच्चों के सिर से 5 लौंग वारकर उन्हें जला देने से बच्चे के ऊपर लगा नजर दोष समाप्त हो जाता है.

इस प्रकार प्राप्त करें मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद

माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना है तो कौड़ियों का उपाय भी काफी लाभकारी माना जाता है. बता दें कि समुद्र से मां लक्ष्मी जी का नाता है और कौड़िया भी समुद्र से ही निकलती है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि शंख और कौडिया महालक्ष्मी को बेहद ही प्रिय है. इसीलिए शुक्रवार के दिन 5 कौड़ियों और 5 लौंग को लाल कपड़े में बांधकर इनकी पूजा करें और फिर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें, ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!