31 मार्च को बुध करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को चलना होगा संभलकर

ज्योतिष | बुध ग्रह  31 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वह 7 जून तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ग्रह की चाल बदलने की वजह से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. बुध ग्रह के चाल बदलने की वजह से पांच राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है. वही, वृष और मकर राशि वाले लोगों को संभल कर रहना चाहिए. इसके अलावा, 5 राशियों के लिए आने वाला समय काफी मिलाजुला रहने वाला है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र बताते हैं कि बुध के राशि परिवर्तन की वजह से इनकम, निवेश और लेनदेन पर प्रभाव पड़ता है.

Jyotishi

जिससे कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी तो कुछ लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा. शरीर में नसे, तंत्रिका तंत्र, गले, स्किन से जुड़ी बीमारियां बुध की वजह से ही होती है. इसी ग्रह के कारक तर्कशक्ति पर असर पड़ता है.

इन राशि के जातकों का शुरू होगा अच्छा समय

मेष राशि में बुध के आ जाने की वजह से मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरु होने वाला है. इन राशि के जातकों को जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के नए- नए अवसर मिलेंगे. रुका हुआ पैसा भी वापस मिलने के योग बन रहे हैं. लेनदेन और निवेश से फायदा होगा.

इनके लिए सामान्य रहेगा समय

बुध के राशि परिवर्तन की वजह से मेष,सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातकों के लिए समय काफी सामान्य ही रहेगा. इन चार राशि के जातकों के सोचे हुए काम पूरे होंगे. कामकाज को लेकर नए और बड़े लोगों से भी आपकी मुलाकात हो सकती है. रोजमर्रा के कामों में मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ सकती है. दौड़- भाग बनी रहेगी. साथ ही, लेनदेन और निवेश भी आपको सोच समझकर करना होगा.

इन जातकों को संभलकर चलना होगा

बुध के मेष राशि में आ जाने की वजह से वृषभ, कन्या और मकर राशि वाले लोगों को संभल कर चलने की आवश्यकता है. इन 3 राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो सकती है. सेविंग खत्म होने और निवेश से भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. लेन- देन भी सावधानी से करें. किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!