बुध करेंगे कुंभ राशि में गोचर, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | बुध ग्रह को सभी ग्रहों का युवराज कहा गया है जिस भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में होते हैं, उन्हें शुभ फल प्राप्त होते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अगर बुध शुभ स्थिति में नहीं है तो व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह के उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. अभी बुध मकर राशि में विराजमान है और 27 फरवरी को वह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद, 16 मार्च तक बुध इसी राशि में रहेंगे.

Jyotish

बुध का कुंभ राशि में गोचर शाम 4:55 पर होगा. इसी वजह से सूर्य और बुध का शुभ संयोग भी बनेगा अर्थात् बुधादित्य योग का निर्माण होगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस गोचर से किन राशि के जातकों को लाभ होगा.

बुध के गोचर से इन राशि के जातकों को होगा लाभ

वृषभ राशि: बुध के गोचर से इस राशि के जातकों को काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. पारिवारिक रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा, व्यवसाय या पार्टनरशिप से जुड़े लोगों के लिए भी मौजूदा समय काफी बढ़िया रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको मान- सम्मान मिल सकता है.

मिथुन राशि: बुध के गोचर के दौरान आपके परिवार का माहौल काफी अच्छा बना रहेगा. आप सारी चिंताएं भूल कर परिवार के लोगों को समय देंगे. इस दौरान आपकी मुलाकात आपके करीबी दोस्त से भी हो सकती है. इस गोचर काल के दौरान आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. अपने बजट के हिसाब से ही खर्च कर सकते हैं. इस राशि के विद्यार्थियों को भी बुध के गोचर से लाभ मिलेगा.

कुंभ राशि: बुध ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए कई मायनों में अच्छा साबित होगा. मानसिक शांति पाने के साथ- साथ आप धर्म के कामों में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान आपके पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा, विद्यार्थियों के लिए बुध का गोचर काफी अच्छा साबित होगा. बेरोजगार लोगों को इस समय भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा.

मीन राशि: बुध ग्रह का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है जो छात्र विदेश में या अपने मन पसंदीदा विश्वविद्यालय में दाखिला चाहते हैं. उन्हें सफलता हासिल हो सकती है. व्यक्तिगत रूप से अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने के लिए समय काफी अच्छा है. इस गोचर के दौरान आपकी आय के स्त्रोत भी बढ़ सकते हैं, आप संपत्ति में निवेश कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!