रक्षाबंधन के दिन इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ, बन रहा ख़ास संयोग

ज्योतिष | हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. आज सावन महीने की पूर्णिमा तिथि ही है और पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती है. साथ ही, भाई भी उनका जीवन भर साथ निभाने का वचन देते हैं. अबकी बार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों को ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसकी मुख्य वजह आज भद्रा का लगना है.

Raksha Bandhan Rakhi

आज बन रहे खास प्रकार के संयोग

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक दिन का अपना खास महत्व बताया गया है और आज 30 अगस्त को भी एक विशेष प्रकार का संयोग बना रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज धनिष्ठा नक्षत्र और सुकर्म योग बन रहा है जो तीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हें तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा आज का दिन

मेष राशि: आज बन रहे योग की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. इस राशि के लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, आपके परिवार का भी सहयोग मिलने वाला है. यदि आप पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे तो अब आपको उनसे छुटकारा मिलने वाला है.

मकर राशि: रक्षाबंधन के दिन इस राशि के जातकों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है, यदि आप बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए रक्षाबंधन का दिन काफी खास होने वाला है, आपको इस दौरान कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. काफी समय से रुके हुए कम अब आपके पूरे होते हुए दिखाई देंगे, आप जीवनसाथी के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!