17 जून से शनि देव बदलेंगे अपनी चाल, 139 दिन इन लोगो की बल्ले- बल्ले

ज्योतिष | शनि ग्रह की चाल सबसे धीमी है. शनि को न्याय  देवता भी कहा जाता है. ढाई साल में शनि देव राशि परिवर्तन करते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. इसका प्रभाव भी बाकी सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. मौजूदा समय में शनि स्वयं की ही राशि कुंभ में मौजूद है. 30 सालों के बाद शनिदेव ने अपनी राशि में प्रवेश किया है. बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में शनिदेव ने गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किया और मार्च 2025 तक वह कुंभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं.

SHANI DEV

17 जून से शनि देव चलेंगे वक्री चाल

शनि गोचर के बाद अब वक्री होने वाले हैं. करीब 20 दिनों के बाद शनि वक्री हो जाएंगे, शनि की उल्टी चाल का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. 17 जून से शनि वक्री चाल चलकर लोगों पर शुभ- अशुभ प्रभाव डालेंगे. 4 नवंबर तक यह वक्री ही रहेंगे. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि के वक्री रहने से 139 दिन किन राशि के जातकों को लाभ होगा अर्थात् शनि की वक्री चाल किसके लिए शुभ रहेगी.

शनि के वक्री होने से चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत

मिथुन राशि: शनि के वक्री होने से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. शनिदेव की कृपा से इनको हर कार्य में सफलता मिलेगी, लंबी यात्रा पर जाने के योग भी बनेंगे. आप जिस भी नए काम में हाथ डालेंगे, आपको सफलता मिलेगी. हाल ही में किए गए काम से भी आपको भविष्य में काफी लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होने वाली है.

तुला राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र है. शुक्र और शनि मित्र ग्रह हैं. इसी वजह से शनि वक्री रहकर भी इस राशि के जातकों को लाभ ही देगा. संतान की तरक्की होगी, कोई अच्छी खबर मिल सकती है. जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित कामकाज करते हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि की उल्टी चाल काफी अच्छी साबित होगी. विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों की इच्छा भी पूरी हो सकती है. कामकाज भी काफी अच्छा रहेगा, नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. धन लाभ होगा, आय बढ़ने से आपको काफी राहत मिलेगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!