Sawan 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है श्रावण मास, इस विधि से करे पूजा

ज्योतिष, Sawan 2022 | भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए जरूरी खबर है. भगवान भोलेनाथ का अतिप्रिय श्रावण माह शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस माह में भक्त भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और सोमवार का व्रत रखते हैं. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव शंकर का व्रत रखने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है और मनोवांछित फल मिलता है. इस साल श्रावण मास 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा.

Shiv

स्वाति ज्योतिष केंद्र के संचालक पंडित बलराज कौशिक ने बताया कि हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण पांचवां महीना होता है. उन्होंने बताया कि श्रावण माह में सोमवार को पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना करके अगर व्रत रखा जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार श्रावण माह में 4 सोमवार पड़ रहें हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास के सोमवार का कुंवारी लड़कियों के जीवन में विशेष महत्व है. कहते है कि श्रावण में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है.

श्रावण माह में पड़ने वाली सोमवार की तिथियां

• श्रावण का पहला सोमवार : 18 जुलाई

• श्रावण का दूसरा सोमवार : 25 जुलाई

• श्रावण का तीसरा सोमवार : 1 अगस्त

• श्रावण का चौथा सोमवार : 8 अगस्त

भगवान भोलेनाथ को अर्पित करें ये चीजें

श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस महीने में बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ लेकर आते हैं और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं. श्रावण माह में भगवान शिव को धतूरा, बेल पत्र, भांग के पत्ते या भांग, दूध, काले तिल, गुड़ चढ़ाना शुभ माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!