कर्ज से मुक्ति और पारिवारिक कलह से छुटकारा पाने के लिए एकादशी के दिन करें ये जरूरी उपाय

ज्योतिष | हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का काफी महत्व होता है. एकादशी के दिन को भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि- विधान से पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि भगवान श्री हरि की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. यदि आप भी अपने जीवन में कष्टों से काफी परेशान हो चुके है तो हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.

ekadashi 1

सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ के साथ- साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व है. आर्थिक तंगी से लेकर पारिवारिक कलह आदि से मुक्ति पाने के लिए आपको एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने हैं.

एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय

  • यदि आपके परिवार में भी सभी लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं तो आपको आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु की पूजा करते समय उसे प्रसाद के रूप में चढ़ाना है. ऐसा करना आपके लिए काफी लाभदायी होगा.
  • आर्थिक परेशानियों से राहत पाने के लिए आज तुलसी के पौधे के सामने घी से भरा हुआ दीपक जलाए. साथ ही, 11 बार ओम नमो भगवते नारायण मंत्र का जप करें.
  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन आपको भगवान विष्णु के साथ- साथ मां लक्ष्मी की भी विशेष पूजा करनी चाहिए. इस दिन आपको पीले रंग की एक पोटली बनानी है और उसके अंदर सावधानी से दो हल्दी की गाठे और एक चांदी का सिक्का या एक पीली कौड़ी रखनी है. अब इस थैली सही को रूप से बांधे और देवताओं को यह पोटली भेंट करें.
  • यदि आप भी अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं तो आपको एकादशी के दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा, आपको ओम नमो वासुदेवाय नमः मंत्र का भी 108 बार जप करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं और सभी इच्छाए पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!