आज एक साथ 3 राजयोग: बुध करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | 7 जून यानी आज ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध शाम 7:58 पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. वह इस राशि में 24 जून दोपहर 12:41 तक रहेंगे. इसके बाद, वह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 8 जुलाई 2023 की दोपहर 12:05 मिनट तक यही रहेंगे, इसी वजह से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण भी होगा. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन की वजह से शुक्र की राशि वृषभ में बुध- सूर्य की युति से बुधादित्य राज्यों का निर्माण भी होगा.

Jyotishi

क्या होता है गजकेसरी राजयोग

वही, गुरु और चंद्रमा मकर राशि में होने की वजह से गजकेसरी जैसा राजयोग भी बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत उत्तम और शुभ माना गया है. बुद्धि, तर्क, सफलताआदि के कारक ग्रह बुध मेष राशि में मार्गी अवस्था में है और आज वह मार्गी अवस्था में ही वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के राशि परिवर्तन और गजकेसरी राजयोग का प्रभाव देश दुनिया के साथ-साथ सभी राशि के जातकों पर भी पड़ेगा.

बुधादित्य राजयोग को ज्योतिषशास्त्र में काफी शुभ माना जाता है. यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है, वह व्यक्ति समाज में मान-सम्मान, धन वैभव और प्रतिष्ठा प्राप्त करता है. 24 जून तक बुध वृषभ राशि में ही रहेंगे. इसके बाद वह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दोनों राजयोग बेहद शुभ रहने वाले हैं, पारिवारिक सुख में इजाफा होगा. सफलता मिलेगी, नौकरी में भी अच्छे अवसर मिलेंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होंगी. अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है. कार्यक्षेत्र में बुद्धि के प्रदर्शन से शानदार काम करेंगे, हर कार्य में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा.

कर्क राशि:  गोचर की वजह से करियर में तरक्की, धन लाभ और सफलता मिल सकती है. इनकम में वृद्धि होने की भी संभावना दिखाई दे रही है, व्यापार में मुनाफा होगा. निवेश करने से आपको लाभ मिलेगा, विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है. करियर व कारोबार के लिहाज से समय आपके लिए अच्छा है, घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य का भी आयोजन हो सकता है.

सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य है, ऐसे में यह राजयोग जातकों को काफी लाभ देने वाला है. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं, करियर में प्रमोशन मिल सकता है. अटके हुए सभी काम पूरे होंगे, कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. आय में वृद्धि और करियर में सफलता मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं, यात्रा पर जा सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है.

कन्या राशि: सूर्य और बुध दोनों ही नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को बुधादित्य योग का पूरा लाभ मिलेगा. पारिवारिक माहौल भी काफी अच्छा बना रहेगा, भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कार्य की सराहना होगी, व्यापार में लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

तुला राशि: बुधादित्य योग की वजह से इस राशि के जातकों की करियर में तरक्की होगी,जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत रहेगा. पारिवारिक माहौल भी काफी अच्छा बना रहेगा, समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. निवेश के लिए समय आपके अनुकूल है, लाभ के भी संकेत दिख रहे हैं. संतान की उन्नति देखकर मन प्रसन्न होगा.

मीन राशि: बुध के गोचर और गजकेसरी योग का प्रभाव मीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा. विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, निवेश करने से आपको शानदार रिटर्न मिलेगा. लाभ कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, संतान के करियर से संबंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है. घरवालों की लव पार्टनर से मुलाकात भी करवा सकते है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!