बासमती के धान के भाव में भारी गिरावट, जानिये आज का भाव

कैथल | अनाज मंडी में धान के भाव में गिरावट आई, जिस वजह से किसानों में मायूसी छा गई है. बता दें कि सोमवार को बासमती के भाव 3300 रुपए, 1121 के भाव ₹3500, मुच्छल के भाव ₹3200 व 1718 के भाव ₹3400 प्रति क्विंटल किसानों को मिले. वही इस पर किसानों ने कहा कि सीजन की शुरूआत में काफी अच्छे भाव मिल रहे थे. वही 1509 धान दुगने भाव पर बिका, बासमती के भाव ₹4500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे.

basmati chawal rice

धान के भाव में आई गिरावट

अब वर्तमान में यह भाव ₹3300 पर सिमट कर रह गया हैं. जिस वजह से किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही. बासमती की हेफेड द्वारा सरकारी खरीद करने के बावजूद भी भाव कम मिल रहे हैं जिस वजह से किसानों में रोष है. किसानों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बासमती को सरकारी एजेंसी खरीद रही है, फिर भी किसानों को भाव कम मिल रहे हैं.

कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विदेशों में चावल की डिमांड कम है, जिस वजह से भाव भी कम मिल रहे हैं. किसानों ने बताया कि पाई व पुंडरी कस्बा में बासमती की खेती किसान करते हैं, यहां भी किसानों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं. अनाज को कम भाव में खरीदा जा रहा है जिस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!