धान की फसल करेगी किसानों को मालामाल, 3500 से 3800 का मिल रहा है भाव

कैथल | धान की खेती करने वाले किसानों की इस बार बल्ले- बल्ले होने वाली है. धान की किस्म 1509 व अन्य मोटी धान अब खेतों में पक कर तैयार हो गई हैं और अगले सप्ताह से इनकी मंडियों में आवक शुरू हो जाएगी. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि इस बार 1509 धान का भाव पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. सीजन की शुरुआत में ही भाव अच्छा मिलने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

peddy dhan

इससे किसानों की फसल पर आई लागत तो पूरी होगी ही इसके साथ ही बंपर उत्पादन से किसानों को जबरदस्त फायदा भी पहुंचेगा. प्रदेश में कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला व यमुनानगर सहित कई ऐसे जिलें हैं जहां किसानों द्वारा कुल लगाई जाने वाली धान में से 50 प्रतिशत से अधिक रकबा 1509 व मोटी धान की अन्य किस्मों की रोपाई की हुई है. इन जिलों में अगले सप्ताह से मंडियों में धान की आवक शुरू हो जाएगी.

मानसून रहा अनुकूल

इस बार मानसून की अनुकूलता के चलते धान की बंपर पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है. पूरे मानसून सीजन में रुक- रुक कर हुई बारिश से धान की फसल का फुटाव अच्छा रहा और किसानों को सिंचाई पर अधिक खर्च नहीं करना पड़ा. इसके साथ ही राहत भरी खबर यह रही कि इस बार फसल में बीमारियों का प्रकोप भी नहीं देखने को मिला. बंपर पैदावार होने के साथ अच्छा भाव मिलने से इस बार धान की खेती करने वाले किसानों की चांदी होने वाली है.

इस बार 1 हजार रुपए ज्यादा भाव

सीजन की शुरुआत में ही 1509 धान का भाव अच्छा मिल रहा है. फिलहाल अनाज मंडियों में 3500 से लेकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल तक 1509 धान बिक रही हैं. जबकि पिछले साल 1509 धान 2200 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव तक ही बिक पाई थी. यदि आने वाले दिनों में भाव टिके रहे तो किसानों की आमदनी अच्छी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!