करनाल को दीपावली से पहले बड़ी सौग़ात, गैस बुकिंग से मिला छुटकारा

करनाल| सी एम सिटी के स्मार्ट शहर करनाल में छह हजार घरों को रसोई गैस सिलेंडर से छुटकारा मिलने जा रहा है. इस दीपावली से पहले इन सभी कनेक्शनों में रसोई गैस शुरू कर दी जाएगी. इसके पश्चात जिले के अन्य स्थानों पर भी करीब 30 हजार पी एन जी कनेक्शन देकर सिलेंडरों से निजात पाने की योजना बनाई जा रही है.

Gas Cylinder

आई जी एल की ओर से हुडा सेक्टर 4, 5, 6, 13 के घरों को पी एन जी पाइन लाइन के द्वारा जोड़ा गया है. आने वाले 8 से 10 दिनों के अंदर घरौंडा से करनाल शहर तक 22 किलोमीटर तक लंबी पाइपलाइन को अवश्य ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सेक्टर 3 के नज़दीक औद्योगिक क्षेत्र को भी गैसीकृत कर दिया गया है. इससे शहर में रहने वालो को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रसोई गैस कनेक्शन होगा अब प्रीपेड

स्मार्ट सिटी मे रहने वाले लोगों को सिलेंडर से अब छुटकारा मिलेगा और साथ ही मोबाइल फोन से रिचार्ज सिस्टम के अंतर्गत गैस सप्लाई को शुरू किया जाएगा. उपभोक्ताओं को गैस प्रीपेड कनेक्शन दिए जा रहे हैं. जिसमें कम से कम ₹275 का रिचार्ज अनिवार्य है. रिचार्ज खत्म होने के बाद मीटर ऑटोमेटिक गैस की सप्लाई बंद कर देगा. सभी उपभोक्ताओं को एक बीपी नंबर जारी किया जाएगा और उसके द्वारा रिचार्ज व शिकायत दर्ज की जाएगी. कस्टमर केयर नंबर पर लीकेज की शिकायत मिलने पर सप्लाई बंद हो जाएगी. सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मंजीत सिंह जी ने वार्ता के दौरान बताया कि ये गैस एल पी जी गैस के मुकाबले 32 प्रतिशत सस्ती है.

जनिए कैसे सुरक्षित है पीएनजी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड हरियाणा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मंजीत सिंह जी ने कहा पी एन जी गैस एल पी जी गैस से कही गुना ज्यादा सेफ है. हल्की होने के कारण यह हवा में तेजी से फैल जाती है. इससे हादसा होने का खतरा भी घट जाता है.यह एक प्राकृतिक गैस है, जो प्रदूषण के स्तर को रोकने में सक्षम है. साथ ही साथ यह एक सुरक्षित इंधन है.

एल पी जी गैस 515 प्रतिशत तक हवा के साथ मिश्रित होने पर आग पकड़ती है किन्तु दूसरी ओर एल पी जी केवल 2 प्रतिशत हवा के साथ मिश्रित होने पर ही तेज़ी से आग पकड़ लेती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!