हरियाणा में मिला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

करनाल । हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की इंट्री हों गई है. सीएम सिटी करनाल से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहले केस की पुष्टि हुई है. इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री पुर्तगाल की बताई जा रही है. जिसके बाद इस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुधवार को इस शख्स में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही करनाल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का केस सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

corona test 3

मिली जानकारी अनुसार ये शख्स कुछ दिन पहले ही पुर्तगाल से वापस लौटा था. इस शख्स का बेटा भी सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे का सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल शख्स को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार चौकसी रख रहा है. किसी को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.

सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने कहा कि शख्स को डाक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं. जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क जरुर पहने. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!