करनाल में दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दुल्हे राजा, देखने के लिए उमड़ पड़ी लोगों की भीड़

करनाल | सीएम सिटी करनाल में मंगलवार को हुई एक शादी सबकी जुबान पर बनी हुई है. बता दें कि यहां शादी में दुल्हन को लेने दुल्हे राजा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. दुल्हे राहुल को हेलीकॉप्टर की सौगात बड़े भाई सोनू ने दी थी, जिसके बाद हेलीकॉप्टर दुल्हे राहुल के गांव कुचपुरा में पहुंचा और उसके बाद दुल्हन गीता को लाने के लिए गांव दहा बजीदा के लिए उड़ान भरी.

Rahul Dulha Karnal

गांव में बारात में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में यह शादी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई. दोनों गांवों में बारात से ज्यादा दुल्हे के हेलीकॉप्टर में आने और दुल्हन का विदाई के बाद उसमें जाना सुर्खियों में बना रहा. इस अवसर पर दुल्हे राहुल ने कहा कि वह अपनी शादी को खास बनाना चाहते थे. शादी सबके बीच चर्चा का विषय बनें इसलिए भाई ने बारात में दुल्हन लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेज दिया.

हालांकि, दोनों ही गांवों में हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए पहले से इंतजाम नहीं थे लेकिन जैसे ही दुल्हे व दुल्हन के गांव में हेलीकॉप्टर आने की सूचना मिली तो स्पेशल हैलीपेड बनाए गए ताकि आसानी से हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके. वहीं, हेलीकॉप्टर से बारात जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन भी अलर्ट हो गया. किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दोनों ही गांवों में पुलिस व फायर ब्रिगेड तैनात की गई.

दुल्हा बने राहुल ने बताया कि बारात में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाने का तोहफा भाई ने दिया था. उन्होंने बताया कि वो अपनी शादी को खास अंदाज में बनाना चाहते हैं. ऐसे में हेलीकॉप्टर से बारात जाने से यह मौका स्पेशल बन गया. दोनों ही गांवों में बारात से ज्यादा लोग हेलीकॉप्टर देखने आए हुए थे. जिसकी वजह से यह शादी करनाल ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में सुर्खियों में छाई हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!