कुरुक्षेत्र में राष्ट्रपति मुर्मू ने तीन परियोजनाओं का किया शुभारंभ, दी ये बड़ी सौगातें

कुरुक्षेत्र | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया. यहां से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देते हुए राष्ट्रपति ने वर्चुअली हरियाणा सरकार की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंत्योदय परिवारों के लिए निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों की व्यापक स्वास्थ्य जांच निःशुल्क की जाएगी. पहले चरण में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों को लाभार्थी के रूप में शामिल किया जाएगा जबकि शेष आबादी को बाद के चरणों में शामिल किया जाएगा.

Gita Mahotsav

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 के बजट में घोषणा करते हुए यह विजन पेश किया था कि प्रदेश के सभी नागरिकों का 2 में कम से कम एक बार व्यापक स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाए. इसी घोषणा को अंतिम रूप देते हुए निरोगी हरियाणा योजना बनाई गई है. नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा जारी अंत्योदय परिवारों के आंकड़ों के अनुसार, परिवारों की कुल संख्या 26,64,257 और जनसंख्या 1,06,06,475 है.

अंत्योदय परिवार को इसके सभी सदस्यों की व्यापक जांच के लिए एक इकाई के रूप में लिया जाएगा और इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जनसंख्या को 5 अलग-अलग आयु समूहों में वर्गीकृत किया गया है. श्रेणी-1 में 0-6 माह, श्रेणी-2 में 6-59 माह, श्रेणी-3 में 5-18 वर्ष, श्रेणी-4 में 18-40 वर्ष तथा श्रेणी-5 में 40 वर्ष से अधिक है.

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पात्र आबादी के प्रत्येक घर का दौरा करेंगी और उन्हें जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य सुविधा के लिए मार्गदर्शन करेंगी. लाभार्थी की सामान्य शारीरिक जांच की जाएगी. इसके अलावा, अन्य प्रयोगशाला परीक्षण भी किए जाएंगे. स्वास्थ्य जांच के दौरान डेटा रिकॉर्ड करने के लिए एक इन-हाउस एप्लिकेशन विकसित किया जाएगा, जिसका उपयोग मौजूदा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार के लिए किया जा सकता है।

सिरसा को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा

राष्ट्रपति ने हरियाणा के सिरसा जिले में 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इस पर करीब 950 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस महाविद्यालय की स्थापना से जिला सिरसा एवं आसपास के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा. कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों का वार्षिक प्रवेश और अत्याधुनिक तकनीकों वाला 539 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा

हरियाणा में ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा में ई-टिकटिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. लॉन्च के साथ राष्ट्रपति को पहले टिकट के रूप में नेशनल ई-मोबिलिटी कार्ड की प्रतिकृति भेंट की गई. भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है.

शुरुआती चरण में ई-टिकटिंग सिस्टम 6 डिपो नामत: चंडीगढ़, करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी और सिरसा में लागू किया जाएगा. इसी तरह जनवरी 2023 के अंत तक हरियाणा रोडवेज के शेष 18 डिपो में यह परियोजना पूरी तरह से लागू हो जाएगी.

हरियाणा की बेटियों की तारीफ की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंडीगढ़ में उन्होंने बेटियों की तारीफ में कई कविताएं पढ़ीं. उन्होंने कहा कि यहां की बेटियों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. सीएम मनोहर लाल प्रदेश में बच्चियों की सुरक्षा में भी अच्छा काम कर रहे हैं. यही वजह है कि लड़कियों के अनुपात में लगातार सुधार हो रहा है.

आशा वर्कर, महिला खिलाड़ियों से बातचीत की

हरियाणा राजभवन में राजकीय अतिथि के रूप में उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और महिला खिलाड़ियों से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, सुचित्रा तारियल, ओलंपिक प्रतिभागी सीमा बिस्ला, सोनम मलिक ने राष्ट्रपति के संवाद में हिस्सा लिया.

डॉक्टरों, एएनएम से बातचीत की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम से सीधे बातचीत की और उनसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लागू करने से जुड़े अनुभव और इसमें आने वाली कठिनाइयों को जाना. बातचीत के दौरान एक डॉक्टर ने बताया कि साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत पानीपत से की थी. इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलग प्रकोष्ठ का गठन किया था.

अनीता कुंडू ने अपने अनुभव बताए

तीन बार माउंट एवरेस्ट और सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराने वाली हिसार जिले की पर्वतारोही अनीता कुंडू ने राष्ट्रपति के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे पिता के देहांत के बाद उनकी मां ने उनका साथ दिया और वह आज जहां हैं वहां पहुंच गई हैं. उनके सफर में हरियाणा सरकार का भी पूरा सहयोग मिला. महिला पहलवानों ने भी राष्ट्रपति को अपने जीवन के अनुभव सुनाए.

हरियाणा राजभवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हरियाणा में बेटियों की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है. यही वजह है कि हरियाणा में बेटियों के लिए भी धारणा बदली है. सीएम मनोहर ने यह भी कहा कि अब हरियाणा में बेटियों के जन्म पर दिवाली मनाई जाती है.

हरियाणा के स्वागत से राष्ट्रपति गदगद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हरियाणा में मिले स्वागत से अभिभूत हूं. हरियाणा की मेरी यात्रा अविस्मरणीय रही. हरियाणा की संस्कृति हमारी वैदिक और प्राचीन संस्कृति है. यहां की आबादी का 2 प्रतिशत से भी कम होने के बावजूद हरियाणा ने देश के समग्र विकास में अच्छा योगदान दिया है. हरियाणा ने खेल के साथ-साथ संस्कृति के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!