हरियाणा सरकार की बुजुर्गों को बड़ी सौगात, फ्री तीर्थ यात्रा और पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा

करनाल | हरियाणा के करनाल में आज अंत्योदय सम्मलेन का आयोजन हो रहा है. इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी और पार्टी प्रभारी विपल्ब कुमार देव ने उनका स्वागत किया. इस महासम्मेलन में हरियाणा सरकार की अलग- अलग योजनाओं से जुड़े करीब 30 हजार लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है.

Webp.net compress image 11

इन योजनाओं का शुभारंभ

अंत्योदय सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार की बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया. इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन योजना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. वहीं, हरियाणा सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अंत्योदय परिवारों के लिए रोड़वेज बस में सफर निशुल्क रहेगा.

बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी

अंत्योदय सम्मलेन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि हरियाणा में 30 लाख लोगों को आज विभिन्न तरह की पेंशन दी जा रही है, जिसके 2,750 रुपये मिलते हैं लेकिन अब पहली जनवरी से सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 से बढ़ाकर 3,000 रुपये मिलेगी. उन्होंने दो नई छुट्टियों की घोषणा करते हुए कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दिन छुट्टी रहेगी.

सम्मलेन तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था

प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाने वाले लोगों के लिए इस सम्मेलन में आवागमन को लेकर स्पेशल एक हजार बसें संचालित की गई है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर पहली बार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगा गया है. पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग- अलग सेक्टर में बांटा गया. यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की गई है. कार्यक्रम स्थल पर 10 डीएसपी व 31 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा, 4 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो चप्पे- चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. प्रवेश द्वार पर लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!