शिव मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, फर्श पर बना त्रिशूल देख सभी हैरान

करनाल । हरियाणा के करनाल जिले के मदनपुर गांव में शनिवार की शाम शिव मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से एक विचित्र नजारा देखने को मिला. तेज बारिश के बीच गांव के शिव मंदिर पर चार बार बिजली गिरी. जोरदार धमाकों के साथ धुएं का गुबार नजर आया. बरसात रुकने के बाद ग्रामीणों ने मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर देखा तो गुंबद का उपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आई. वहीं फर्श पर लोगों को त्रिशूल का निशान बना दिखाई दिया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. लोगों ने इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.

badal weather mausam
कोई इसे भोलेनाथ का चमत्कार कहता हुआ नजर आया तो किसी ने इसे शिव की महिमा बताया. श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान शिव ने इस आपदा से ग्रामीणों को बचाते हुए सारा संकट अपने उपर ले लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है.नगर निगम के पार्षद रविन्द्र,अमन , सचदेव व राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के गुंबद की उंचाई लगभग 90 फीट है , जिसमें उपर का लगभग 10 फीट हिस्सा आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआं हैं . उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान ही आसमानी बिजली गिरी जिससे जोरदार धमाका हुआ.

बिजली गिरने का धमाका इतना जोरदार था कि मंदिर का मलबा आसपास के घरों तक बिखर गया. गनीमत रही कि इस दौरान गांव में कोई जान की हानि नहीं हुई. बिजली गिरने से गांव के ज्यादातर घरों में बिजली के उपकरण खराब हो गए .जिन उपकरणों के स्विच ऑफ थे ,वे भी जल गए. गांव वालों ने बताया कि बिजली के धमाकों से बिजली मीटर, पंखे, इन्वर्टर सहित अन्य बिजली के उपकरण जल गए जिससे लाखों रुपए के नुक़सान होने की संभावना जताई गई है. ग्रामीणों ने बताया कि आसमानी बिजली मंदिर के गुंबद से होती हुई अंदर तक चली गई लेकिन मंदिर के अंदर कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है. उन्होंने इसे भगवान शिव की महिमा और चमत्कार बताया है.

गांव वालों का कहना है कि जैसे पृथ्वी को संकट से बचाने के लिए भगवान ने कभी समुद्र से निकला विष स्वयं ग्रहण कर लिया था ,उसी प्रकार क्षेत्र के संकट को उन्होंने अपने शीर्ष पर धारण कर लिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना कर पुनर्निर्माण करवाया जाए ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!