रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 18 स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा कर पाएंगे यात्री

अंबाला । रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. बता दें कि अब रेल यात्री अनारक्षित टिकट पर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे. कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन का दर्जा प्राप्त कर दौड़ रही 18 ट्रेनो में अब बिना आरक्षण वाले यात्री भी 10 सितंबर से यात्रा कर पाएंगे. बता दें कि इन ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है.

TRAIN RAILWAY STATION

उत्तर भारत के 5 राज्यों के बीच तोड़ रही स्पेशल ट्रेनों मे अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम से टिकट लेकर यात्रा करने के लिए अंबाला मंडल के प्रस्ताव को रेलवे द्वारा मंजूरी दे दी गई है. अब यात्री सीधे यूटीएस काउंटर से टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे. यह ट्रेने हरियाणा,  उत्तर प्रदेश,  हिमाचल, पंजाब, दिल्ली,  जम्मू कश्मीर के बीच दौड़ेगी. अंबाला मंडल द्वारा 20 ट्रेनों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था.

 

इन ट्रेनाें में मिलेगी सुविधा

  • 04521/22-अंबाला कैंट से ओल्ड दिल्ली : गाड़ी में तीन डिब्बे आरक्षित श्रेणी के हैं। जबकि प्रपोजल है एक डिब्बा रिजर्व रहे, बाकी सामान्य.
  • 04681/82-न्यू दिल्ली से जालंधर सिटी: ट्रेन में चार डिब्बे आरक्षित हैं.  प्रपोजल है कि दो डिब्बों को छोड़कर सभी अनारक्षित हो.
  • 04525/26-अंबाला कैंट से श्रीगंगानगर: ट्रेन में पांच डिब्बे आरक्षित हैं. प्रपोजल है कि दो डिब्बे रिजर्व रहे और बाकि के सामान्य.
  • 04711/12-श्रीगंगानगर से हरिद्वार: ट्रेन में पांच डिब्बे रिजर्व हैं. प्रपोजल है कि तीन डिब्बे रिजर्व रहे। बाकि के अन्य डिब्बे अनारक्षित.
  • 04209/10-लखनऊ से प्रयागराज संगम: ट्रेन में तीन डिब्बे रिजर्व हैं. प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व और शेष अनारक्षित.
  • 04215/16-लखनऊ से प्रयागराज संगम: ट्रेन में तीन डिब्बे रिजर्व हैं। प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनारक्षित.
  • 04231/32-प्रयागराज संगम से बस्ती: ट्रेन में पांच डिब्बे आरक्षित हैं. प्रपोजल है कि तीन डिब्बे रिजर्व रहे और अन्य सामान्य श्रेणी के.
  • 04269/70-लखनऊ से वाराणसी: ट्रेन में चार डिब्बे आरक्षित हैं. प्रस्ताव है एक डिब्बा रिजर्व रहे, शेष सामान्य.
  • 04087/88-तिलक ब्रिज से सिरसा: ट्रेन में चार डिब्बे रिजर्व हैं.  प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य सामान्य.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!