करनाल: 70 की उम्र में जीते 200 से ज्यादा मेडल, युवा की तरह ट्रैक पर दौड़ते हैं महावीर तालियान

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल निवासी 70 वर्षीय महावीर तालियान ने उम्र से जुड़े अपवाद खत्म कर दिए हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी महावीर 20 साल के युवा की तरह ट्रैक पर दौड़ते हैं. मास्टर एथलेटिक्स में उन्होंने अपनी प्रतिभा को इस कदर दिखाया है कि युवा भी देखकर हैरान है. करीब 200 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं. जब वे रेसिंग ट्रैक पर दौड़ते हैं तो उन्हें दौड़ता देख युवाओं में एक अलग ही जोश भर जाता है और वे प्रेरित भी होते हैं. 20 साल का उनका कैरियर है.

Karnal Mahavir

वर्ष 1974 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए महावीर सिंह तालियान आज मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन करनाल के महासचिव हैं. वह विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके पास फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का डिप्लोमा भी था. उन्होंने 20 साल तक फिंगरप्रिंट ब्यूरो में भी काम किया. वह 20 साल से मास्टर एथलेटिक्स में खेल रहे हैं.

महावीर को बचपन से ही थी खेलों में रुचि

महावीर को बचपन से ही खेलों में रुचि थी. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया. उन्होंने कबड्‌डी और कुश्ती में भी हाथ आजमाया. उन्होंने कुश्ती में कई मेडल भी जीते हैं. कुश्ती दंगल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने गांव के कुश्ती खिलाड़ियों में अव्वल रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जीता गोल्ड

मास्टर एथलीट के रूप में अपना परचम लहराने वाले महावीर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 2015 में सिंगापुर में आयोजित एथलेटिक्स में भाग लिया और एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता. वह 20 वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. उन्होंने अब तक 200 मेडल जीते हैं.

देसी खाना खाएं और नशे से रहें दूर

महावीर का कहना है कि वह देसी खाना खाते हैं. जिसमें दूध, केला, सूखे मेवे, चपाती और अलग- अलग तरह की दालों का इस्तेमाल होता है. वे जंक फूड से दूर रहते हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि जंक फूड शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कभी नशा नहीं किया. वे दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं. वे दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!